24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: झारखंड के गालूडीह में अचानक दो भागों में बंटी चलती मालगाड़ी, लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

Indian Railways News: झारखंड के गालूडीह में कपलिंग खुलने से मालगाड़ी दो भागों में बंट गयी थी. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. लोको पायलट ने ब्रेक लगाकर मालगाड़ी रोकी. रेलकर्मियों ने डिब्बों को जोड़कर स्थिति सामान्य की.

Indian Railways News: गालूडीह (पूर्वी सिंहभूम)-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह में रविवार को चलती मालगाड़ी अचानक से दो भागों में बंट गयी. हालांकि लोको पायलट (चालक) की सूझबूझ से ट्रेन बेपटरी होने से बच गयी. इससे बड़ा हादसा टल गया. कपलिंग खुलने से खड़गपुर से टाटा जा रही मालगाड़ी दो भागों में बंट गयी थी. सूचना मिलते ही स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची और डिब्बों को जोड़ा गया.

लोको पायलट की सूझबूझ से टला हादसा

एक मालगाड़ी खड़गपुर से टाटा जा रही थी. इसी दौरान झारखंड के गालुडीह में ट्रेन अचानक दो हिस्सों में बंट गयी. इस दौरान लोको पायलट ने अपनी सूझबूझ से मालगाड़ी रोक दी. इंजन कुछ दूर जाने के बाद रुक गया. एक भाग में एयर लेने के बाद ब्रेक पकड़ लिया. लोको पायलट ने इसकी सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर को दी. इसके बाद स्टेशन से टीम मौके पर पहुंची. रेलकर्मियों ने मालगाड़ी के डिब्बों को जोड़कर स्थिति को सामान्य किया. इसके बाद मालगाड़ी रवाना हुई.

खड़गपुर से टाटा जा रही थी मालगाड़ी

जानकारी के अनुसार मालगाड़ी अपलाइन में खड़गपुर से टाटा जा रही थी. इसी बीच अचानक मालगाड़ी की कपलिंग खुल जाने के बाद मालगाड़ी दो भागों में बंट गयी. सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. कुछ दिन पूर्व गालूडीह स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी के डिब्बे में अचानक आग लग गयी थी. दो दिन पहले चाकुलिया में खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी के डिब्बे में आग लगने की घटना घटी. आए दिन रेलवे में कहीं ना कहीं कुछ दिनों ने घटना घट रही है, पर संयोग है कि हादसा सूझबूझ से टल जा रहा है.

Also Read: Good News: टाटा-पटना के बीच 15 अगस्त से दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, 6.30 घंटे में सफर होगा पूरा

Also Read: Narendra Modi Cabinet: नरेंद्र मोदी कैबिनेट से झारखंड को तोहफा, बुरामारा-चाकुलिया रेल परियोजना को मंजूरी, 1639 करोड़ रुपए होंगे खर्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें