Jamshedpur Crime News : एसएसपी किशोर कौशल ने जिले के संगठित अपराध गिरोहों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए एसएसपी ने हर थाना क्षेत्र के दो-दो पदाधिकारी और डीएसपी के साथ एक टीम का गठन किया है. पुलिस टीम अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से संचालित संगठित अपराध गिरोह के सरगना और उसके गुर्गों पर पैनी नजर बनाये रखेगी. अगर जरूरत पड़े, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी करेगी. इसे लेकर एसएसपी ने आदेश जारी कर दिया है. टीम बनाने का काम भी पूरा कर पुलिस अपना काम भी शुरू कर दिया है. Police Team की मॉनिटरिंग करने के लिए सिटी एसपी को भी कई दिशा-निर्देश दिया गया है, जिसके आधार पर एसपी सिटी टीम के कार्यों की समीक्षा करेंगे. जरूरत पड़ने पर सुझाव भी देंगे. पुलिस टीम ने हर थाना क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों की सूची भी बना ली है. अपराधियों का रिकॉर्ड भी तैयार कर लिया गया है.
ऑर्गनाइज क्राइम पर लगेगा अंकुश : एसएसपी
SSP किशोर कौशल ने बताया कि संगठित अपराध गिरोह के Organised Crime को ध्वस्त करने को लेकर यह पहल की गयी है. इसमें अगर कोई अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है, तो उस पर रोक लगा कर Criminals को पकड़ा जा सकता है. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को अलग-अलग बिंदुओं पर कार्य करने की पूरी प्लानिंग दी गयी है. दिये गये दिशा- निर्देश के आधार पर पुलिस टीम काम कर रही है. इसके अलावा पुलिस टीम जेल प्रबंधन से मिल कर भी कई जानकारी प्राप्त करेगी. जेल कर्मी के बारे में भी पुलिस को पूरी जानकारी रहेगी.
सरगना के साथ गुर्गों पर भी नजर
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि यह टीमसंगठित अपराध गिरोह के सरगना के साथ उसके गुर्गों पर भी नजर रखेगी. टीम ने संगठित अपराध गिरोह के गुर्गों की पूरी ग्राफ बना ली है. गिरोह के कौन-कौन सदस्य बेल पर हैं, किनका बेल होने वाला है. जेल में किस गिरोह के कितने लोग हैं उसके बारे में पूरी जानकारी रखेगी. जेल से बाहर जो भी अपराधी हैं, उनकी गतिविधि क्या है, इसकी पूरी विस्तृत जानकारी टीम के पदाधिकारी DYSP को हर दिन देंगे. कोई मामला संदिग्ध होने पर अपराधी को थाना बुला कर पूछताछ भी कर सकते हैं.