26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के 10 मुखिया समेत इन लोगों पर होगी कार्रवाई, की जाएगी 29.28 करोड़ रुपये की वसूली, जानें पूरा मामला

Jharkhand News: पूर्वी सिंहभूम के 10 मुखिया, सहिया व तीन एनजीओ के खिलाफ जल्द सर्टिफिकेट केस दर्ज होगा. इनलोगों ने 29.28 लाख रुपये एडवांस फंड लेकर शौचालय नहीं बनाया है.

पूर्वी सिंहभूम : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड में 29.28 लाख रुपये (12 हजार रुपये प्रति शौचालय बनाने के लिए) एडवांस फंड लेकर शौचालय नहीं बनाने वाले 10 मुखिया, सहिया व तीन एनजीओ के खिलाफ जल्द सर्टिफिकेट केस दर्ज होगा. उनसे 29.28 करोड़ रुपये की वसूली की जायेगी. इस संबंध में पटमदा प्रखंड के दस गांवों के मुखिया व सहिया को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग आदित्यपुर प्रमंडल कार्यालय से नोटिस जारी किया गया.

कार्पालक अभियंता सुमित कुमार ने शुरू की सर्टिफिकेट केस करने की कार्रवाई

वहीं, 14 में से 8 गांव में शौचालय नहीं बनाने के लिए झारभूमि आजीविका ग्राम संस्थान, चार गांवों के घरों में शौचालय नहीं बनाने के लिए कुमीर आजीविका महिला ग्राम संस्थान और दो गांवों के घरों में शौचालय नहीं बनाने के लिए पोकलोबेरा आजीविका महिला ग्राम संस्थान शामिल हैं. इस संबंध में पीएचईडी आदित्यपुर प्रमंडल के कार्पालक अभियंता सुमित कुमार ने शौचालय बनाने में गड़बड़ी करने वाले एजेंसी के खिलाफ सर्टिफिकेट केस करने की कार्रवाई शुरू की. साथ ही डीसी व डीडीसी को कार्रवाई से अवगत भी कराया हैं. कुल मिलाकर शौचालय मद का सरकारी फंड नहीं लौटने पर आरोपी मुखिया-सहिया व एनजीओ का बैंक खाता फ्रीज होने के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.

झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

14 मुखिया-सहिया के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज हो चुका हैं

पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड में 14 मुखिया-सहिया के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज किया जा चुका हैं. 14 मुखिया-सहिया से 91.80 लाख रुपये की वसूली की जानी हैं. इसमें विभाग ने पहले एफआइआर भी किया था. जिन आरोपी 14 मुखिया-सहिया का मामला है, उनमें पोटका प्रखंड के कालापाथर गांव, गोपालपुर, कुलडीहा, स्वर्गचिड़ा,कोवाली, परियासाई, कुतसुरी, तेलेंगकोचा, चडराडीह, बड़ा भालकी, जामदा, ओलम साइ, पोड़ा भालकी, रुगड़ीसाई गांव शामिल है.

Also Read: Jharkhand News: गैर प्रशासनिक सेवा के ये 6 अधिकारियों का प्रमोशन, बने IAS, एक IPS अफसर की पत्नी नाम का नाम भी लिस्ट में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें