धनबाद या चतरा से मेरे लोकसभा चुनाव लड़ने की बात महज अटकलें विधायक सरयू राय ने जारी किया आधिकारिक बयान, कहा प्रमुख संवाददाता, जमशेदपुर विधायक सरयू राय ने स्पष्ट किया है कि धनबाद या चतरा से उनके लोकसभा का चुनाव लड़ने की बातें सिर्फ राजनीतिक अटकलें हैं. इस बारे में किसी भी राष्ट्रीय या क्षेत्रीय दल के किसी नेता से उन्होंने बात नहीं की है, न तो इस बारे उन्होंने कभी कोई बात की है. एक विज्ञप्ति जारी कर सरयू राय ने कहा है कि उनके पास धनबाद व चतरा लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों फोन आ रहे हैं. लेकिन वे स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि उनकी प्राथमिकता जमशेदपुर पूर्वी से विधानसभा का अगला चुनाव लड़ने की है. इसलिए ऐसी अटकलबाजियों पर विराम लगनी चाहिए. श्री राय ने कहा कि जिन तत्वों से छुटकारा पाने के लिए जमशेदपुर पूर्वी की जनता ने उन्हें विधायक चुना, उनके अवशेष विविध रंग रूप में फिर सिर उठाने लगे हैं. ऐसे तत्वों से जमशेदपुर पूर्वी की जनता को पूर्णतः मुक्ति दिलाये बिना क्षेत्र की जनता से किया गया उनका वादा पूरा नहीं हो पायेगा. विधायक ने कहा कि उनकी प्राथमिकता में झारखंड विधानसभा का चुनाव सर्वोपरि है. जमशेदपुर पूर्वी की जनता जिस तरह से भय, आतंक, रंगदारी और दबंगई के खिलाफ मेरे लिए वोट किया, उसी तरीके से पूरे झारखंड में ऐसे लोगों को चुनाव में विजय दिलाना है जो भ्रष्टाचार और आपसी सामाजिक वैमनस्यता की स्थिति खत्म कर सामाजिक समरसता और विकास को गति दिलाना चाहते हैं. वे धनबाद और चतरा के अपने सभी शुभचिंतकों को धन्यवाद देते हैं.
Advertisement
जनता का ऋण चुकाना बाकी, जमशेदपुर पूर्वी से लड़ूंगा फिर से विधानसभा चुनाव
विधायक सरयू राय ने जारी किया आधिकारिक बयान, कहा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement