चाकुलिया. चाकुलिया स्थित भाजपा के चुनावी कार्यालय में मंगलवार को पार्टी प्रत्याशी डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने लगभग 79 हजार वोट देने के लिए जनता और कार्यकर्ताओं का आभार जताया. उन्होंने विधायक समीर मोहंती को बधाई देते हुए कहा कि आशा करते हैं कि क्षेत्र का विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता व विधायक के करीबी लोग लगातार भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ गुंडागर्दी कर रहे हैं. यह निंदनीय हैं. प्रशासन उनकी गुंडागर्दी रोके. विधायक को यदि लगता है कि उन्हें जनादेश भाजपा को खत्म करने के लिए मिला है, तो वे मुगालते में हैं. भाजपा के कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा पाना उनके बस की बात नहीं है. यदि असामाजिक तत्वों की पीठ ठोककर आगे बढ़ने का काम करते हैं, तो भाजपा लोकतांत्रिक तरीके से जनता को गोलबंद कर सड़क पर उतरेगी. चुनाव दिनेशानंद गोस्वामी ने लड़ा है. हिम्मत है मुझे चुनौती दें.
बहरागोड़ा में बंगाल जैसी राजनीति की शुरुआत
डॉ गोस्वामी ने कहा कि बहरागोड़ा में झारखंड मुक्ति मोर्चा बंगाल जैसी राजनीति की शुरुआत कर रहा है. घटनाओं से राज्य के आला अधिकारियों व भाजपा के वरीय पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है. धमकियों की रिकॉर्डिंग और सोशल मीडिया पर डाले गयी धमकियों के स्क्रीन शॉट तक भेज दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि विधायक समीर मोहंती लोकतंत्र का गला घोंटना चाहते हैं. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में डॉ दिनेशानंद गोस्वामी का सेवा और संघर्ष दोनों जारी रहेगा.
भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला बर्दाश्त नहीं : जिलाध्यक्ष
जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव ने कहा कि जीत के बाद जश्न मनाना बिल्कुल सही है. भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे. चुप रहने का मतलब कायरता नहीं हैं. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मर्यादा में रहकर काम करना जानते हैं. मौके पर नन्द जी प्रसाद, पद्मश्री जमुना टुडू, शंभू नाथ मल्लिक, शतदल महतो, साधन मल्लिक, दिनेश सिंह, राजीव महापात्र, राणा गोप, देवाशीष मंडल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है