मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के पाथरगोड़ा के टुमांगकोचा निवासी आकाश सबर तमिलनाडु में बंधक बना है. जानकारी के मुताबिक, वह अपने टोला के युवकों के साथ बोरिंग गाड़ी में मजदूरी करने के लिए तमिलनाडु गया था. वहां बोरिंग गाड़ी में प्रतिदिन 10 से 12 घंटे तक काम कराया जाता था. बीमार होने पर काम नहीं करने पर मारपीट भी की जाती है. आकाश के साथी उसे छोड़कर दूसरे जगह मजदूरी करने पलायन कर गये. लेकिन बोरिंग गाड़ी का मालिक आकाश को नहीं छोड़ रहा है. उसने दादा शिवनाथ सबर को फोन कर वहां से घर वापस लाने की गुहार लगायी है. इसकी सूचना शिवनाथ सबर ने आदिम जनजाति कल्याण समिति की जिलाध्यक्ष रानी सबरीन को दी. रानी सबरीन के नेतृत्व में परिवार वाले मुसाबनी थाना पहुंच कर मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी. थाना प्रभारी ने आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है