18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल-2024 16 जून को

ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन के द्वारा जनजातीय सिने कलाकारों व उनसे जुड़े लोगों को मंच देकर उनकी प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहा है. साथ ही जनजातीय फिल्म इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने में मदद भी कर रहा है. 16 जून को जमशेदपुर नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है.

जमशेदपुर. गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज भवन में रविवार को ऑल इंडिया हो फिल्म एसोसिएशन की एक बैठक अध्यक्ष सुरा बिरूली की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से तय हुआ कि एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान में 16 जून को नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल-2024 का आयोजन किया जायेगा. साथ ही यह फैसला लिया गया कि इस बार वैसे कलाकारों को भी सम्मानित किया जायेगा. जो अपनी कला प्रतिभा के बदौलत समाज का नाम राष्ट्रीय स्तर रोशन कर रहे हैं. बैठक में अध्यक्ष सुरा बिरुली, उपाध्यक्ष डीएस बानरा, सचिव दुगई कुंकल, कोषाध्यक्ष निकिता बिरुली, दुर्गाचरण बारी, राय सिंह बिरुआ समेत अन्य मौजूद थे.

युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं : सुरा

ऑल इंडिया हो फिल्म एसाेसिएशन के अध्यक्ष सह संस्थापक सुरा बिरूली ने कहा कि हो समाज के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. कमी है तो उन्हें उचित मंच देने वालों की. वर्तमान समय में कलाकार अपने बलबूते जनजातीय व क्षेत्रीय फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं. साथ ही वे एक्टिंग भी कर रहे हैं. एसोसिएशन ऐसे ही प्रतिभाशाली कलाकरों, प्रोड्यूसर को मंच देने का काम कर रही है. साथ ही उन्हें सम्मानित कर रही है, ताकि उनका मनोबल मजबूत रहे.

तीन केटेगरी में लिया जायेगा फिल्मों का नामांकन

इस फेस्टिवल में तीन केटेगरी यानी फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म व म्यूजिक एलबम केटेगरी में फिल्मों का नामांकन लिया जायेगा. साथ ही लंबे समय से फिल्म, एलबम, भाषा-साहित्य, नाटक, लेखन क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी नेशनल हो फिल्म फेस्टिवल-2024 में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड से सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें