20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जादूगोड़ा से एक लाख की नकली शराब बरामद, बोतलों पर झारखंड सरकार का टैग, महिला गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी कर घर से जब्त की शराब, एसएसपी ने किया उद्भेदन

घाटशिला. जादूगोड़ा थाना के ईचड़ा-धर्मडीह में सोमवार (6 मई ) को पुलिस ने छापेमारी कर पवनी उरांव (50) के घर से अवैध रूप से रखे 224 पीस शराब की बोतलें बरामद की. एसएसपी ने बताया कि जब्त शराब की कीमत एक लाख रुपये के करीब है. इसमें विभिन्न ब्रांडों की 184 पीस बीयर व अन्य कंपनियों की शराब शामिल है. पुलिस ने 8 लीटर अवैध महुआ शराब भी जब्त किया है. वहीं महिला को गिरफ्तार किया है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ईचड़ा के धर्मडीह निवासी पवनी उरांव के घर में अवैध ढंग से शराब बेची जा रही है. सूचना पर पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की.

इन कंपनियों की शराब से भरीं बोतलें जब्त हुई

स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की की 375 मिली की 14 बोतलें, स्टर्लिंग रिजर्व व्हिस्की ब्रांड की 180 मिली की 180 बोतलें, आइकॉनिक व्हाइट ब्रांड की 375 मिली की 23 बोतलें, ऑफिसर च्वाइस ब्लू ब्रांड की 180 मिली की 92 बोतलें, यूनिक व्हाइट ब्रांड की 180 मिली की 12 बोतलें, ब्लेंडर्स प्राइड ब्रांड की 180 मिली की 19 बोतलें, 8 पीएम ब्लैक ब्रांड की 18 मिली की 8 बोतलें, रॉयल चैलेंज ब्रांड की 180 मिली की 8 बोतलें, मैकडॉवल्स नंबर वन ब्रांड की 180 मिली की 14 बोतलें, गॉड फादर ब्रांड की (केन) 500 मिली की 111 पीस, किंगफिशर ब्रांड की बीयर (केन) 500 मिली की 03 पीस, ब्लॉक बूस्टर ब्रांड की बीयर (केन) 500 मिली की 2 पीस, प्लास्टिक के डब्बे में करीब 8 मीटर महुआ शराब जब्त की गयी है.

छापेमारी दल में शामिल थे पदाधिकारी :

छापेमारी दल में जादूगोड़ा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, सअनि सत्यनारायण कुमार, महिला आरक्षी उर्मिला देवी, हवलदार सुधांशु कुमार महतो और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

सभी शराब नकली : एसडीओ

जादूगोड़ा के धर्मडीह से जब्त बीयर और शराब की बोतलों पर झारखंड सरकार के उत्पाद विभाग के टैग लगे हैं. घाटशिला एसडीओ सच्चिदानंद महतो ने मोबाइल पर टैग की स्क्रीनिंग कर बताया कि किसी भी टैग की सूचना नहीं मिल रही है. इससे साबित होता है कि सभी शराब नकली हैं. एसएसपी कौशल किशोर ने कहा कि पहले जब्त शराब की जांच करायी जायेगी. इसके बाद ही खुलासा होगा कि जब्त शराब असली या नकली. कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में वैद्य शराब भी रखना गैर कानूनी है. इस मामले में लिप्त लोगों की तलाश जारी है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें