चाकुलिया : सीओ बोले- पुलिस की कमजोरी से बढ़ी माफिया की हिम्मत- सीओ ने रात 12:30 से 3:30 बजे तक छापेमारी कर वाहनों को पकड़ा था- वाहनों की रक्षा के लिए प्रतिनियुक्त पदाधिकारी को माफियाओं ने धमकाया
चाकुलिया.
चाकुलिया के अंचल अधिकारी (सीओ) उपेंद्र कुमार ने बुधवार (10 अप्रैल) की आधी रात में छापेमारी कर बालू लदे छह हाइवा को पिताजुड़ी के पास से पकड़ा. सभी वाहनों में अवैध रूप से बालू लदे थे. हालांकि अंचल अधिकारी और पुलिस के बीच सही तालमेल नहीं होने के कारण बालू माफिया चार हाइवा लेकर भाग निकले. सीओ ने जब्त वाहनों को श्यामसुंदरपुर पुलिस को सौंप दिया. चालक, मालिक व अवैध व्यापार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है. अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि 10 अप्रैल की रात लगभग 12:30 बजे से 3.30 बजे पिताजुड़ी चौक से डाकुई मोड़ तक अंचल टीम के साथ छापेमारी की गयी. छापेमारी के क्रम में डाकुई चौक के पास तीन हाइवा (जेएच05 सीडब्ल्यू 5059, जेएच1 इए 8657 एवं जेएच05 एजेड 7674) को पकड़ा गया. इसकी सूचना थाना प्रभारी श्यामसुदंरपुर अखिलेश कुमार को दी गयी. थाना प्रभारी व उनके सशस्त्र बल के साथ छोटा गडियास में तीन अन्य वाहन (जेएचO5 एवाई 1526, जेएच05 डीएच 0750, जेएच09 एएल 6898) को पकड़ा गया. उक्त वाहनों में ड्राइवर मौजूद नहीं थे. थाना प्रभारी के नेतृत्व में वाहन ( जेएच05 डीएच 0750 एवं जेएच09 एएल 6898) को थाना परिसर में ले जाने के लिए भेजा गया. डाकुई चौक पर चौकीदार हिरेण पाल को दो हाइवा और छोटा गड़ियास में चौकीदार राम चरण हेम्ब्रम को एक हाइवा की सुरक्षा के लिए प्रतिनियुक्ति की गयी. चौकीदारों ने सुबह लगभग 6.00 बजे दूरभाष पर बताया कि वाहन मालिक जोर-जबरदस्ती कर वाहनों को भगाने का प्रयास कर रहे हैं. हमें डराया-धमकाया जा रहा है. अंचल अधिकारी ने मौके से मामले की सूचना जिला खनन पदाधिकारी व घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी. अंचल अधिकारी ने पकड़े गये वाहनों के ड्राइवर, वाहन मालिक व अवैध व्यापार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति की चोरी, राजस्व की क्षति एवं विधि की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना प्रभारी को पत्र लिखा है.
वाहनों के थाना पहुंचने के बाद ही कार्रवाई का निर्देश : थाना प्रभारी.
इस संबंध में थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि दो वाहनों को श्याम सुंदरपुर थाना में जब्त कर रखा गया है. दो अन्य वाहन लेकर वाहन मालिक भाग गये. अंचल अधिकारी द्वारा छह वाहन पकड़े जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें वरीय पदाधिकारी का सख्त निर्देश प्राप्त है कि जबतक पकड़े गये वाहनों को थाना पहुंचकर सुपुर्द नहीं किया जाता, तबतक वे किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर सकते हैं.
छह वाहनों पर कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी को लिखा : सीओ.
अंचल अधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि उन्होंने बालू लदे वाहनों को पकड़कर थाना को सौंपा. इसके बाद भी बालू माफियाओं ने वाहन को लेकर भागने में हिम्मत दिखाई है. वह पुलिस की कमजोरी को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि 6 वाहनों की जब्ती सूची श्यामसुंदरपुर पुलिस को भेज कर कार्रवाई करने को कहा गया है.