बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में माटिहाना के समीप एनएन-49 पर मंगलवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से कुंवरदा निवासी राज मिस्त्री बबलू पातर (45) की मौत हो गयी. सूचना पाकर स्थानीय लोग व पुलिस पहुंची. जानकारी के अनुसार, बबलू पातर काठुलिया से मेला देखकर साइकिल से लौट रहा था. अपने घर की ओर लौटने के दौरान अज्ञात वाहन ने पीछे से धक्का मार दिया. वाहन में साइकिल फंसने से घसीटते हुए लगभग 100 मीटर तक ले गया. इससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बाबलू पातर घर का एकमात्र कमाने वाला व्यक्ति था. उनके पीछे पत्नी व दो बेटियां हैं. उनके निधन से परिवार के समक्ष दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, अज्ञात वाहन का पता लगाने में जुटी है.
बाइक को बचाने में पलटा ट्रैक्टर, दो लोग गंभीर
धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के नरसिंहगढ़ भाटीसोल बस स्टैंड से एयरपोर्ट जाने के रास्ते में घुमावदार मोड़ पर अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गया. घटना में बाइक सवार दंपती बाल-बाल बच गये. ट्रैक्टर पर सवार छह लोगों में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, बगुला से ईंट लोड कर ट्रैक्टर चाकुलिया प्रखंड के कालियाम जा रहा था. ट्रैक्टर मालिक कालियाम का है. वह स्वयं ईंट ले जा रहा था. एरोड्रम पहुंचने से पहले घुमावदार सड़क पर अचानक एक बाइक आने से ट्रैक्टर चालक ने संतुलन खो दिया. दुर्घटना में चालक एक ओर फेंका गया. बाकी के लोग ईंटों में दबकर घायल हो गये. दुर्घटना में कालियाम निवासी राजू सबर (2), मंगल सबर (23) गंभीर रूप से जख्मी हुए. डॉ सोमवार हांसदा ने दोनों को इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया. सेवा ही धर्म ग्रुप के टुटुल मिश्रा, नौशाद अहमद, गुलशन शर्मा, विमल कालिंदी घटनास्थल पर पहुंचे. 108 एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी पहुंचाने में मदद की. घटना से कुछ देर के लिए नरसिंहगढ़-घाघरा रोड जाम हो गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है