24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum news : धोड़शोल महिला समूह के बैंक खाता से 4.50 लाख रुपये का गबन, केस

जेएसएलपीएस महिला समूह ने झारखंड ग्रामीण बैंक पर फर्जीवाड़ा का आरोप लगाया, 21 अक्तूबर को गुणाराम मुंडा के नाम रुपये का किया गया है भुगतान

चाकुलिया. चाकुलिया स्थित श्यामसुंदरपुर पंचायत की धोड़शोल जेएसएलपीएस महिला समूह के बैंक खाता से 4.50 लाख रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में श्यामसुंदरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थाना प्रभारी अखिलेश कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 27/24 के तहत यह मामला दर्ज किया गया है. महिला समूह की अध्यक्ष सावित्री मुंडा, सचिव तारा रानी पातर तथा कोषाध्यक्ष कृष्णा पाल ने बताया कि पिताजुड़ी झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक में महिला समूह का खाता संचालित है. 21 अक्टूबर को गुणाराम मुंडा नामक व्यक्ति को बैंक द्वारा साढ़े चार लाख रुपये भुगतान कर दिया गया है. महिलाओं ने आरोप लगाया कि बैंक द्वारा यह फर्जीवाड़ा किया गया है. नियम के मुताबिक 49000 से अधिक का भुगतान करने पर बीपीएम के हस्ताक्षर की आवश्यकता होती है. परंतु इस भुगतान में बीपीएम का हस्ताक्षर भी नहीं लिया गया. 2 लाख से अधिक राशि की भुगतान के पूर्व में जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा अनिवार्य है. इस नियम का भी अनुपालन नहीं किया गया. जिस व्यक्ति को पैसे का भुगतान किया गया है. वह पूरी तरह से अनजान है. उस व्यक्ति का बैंक खाता तक उसे बैंक में मौजूद नहीं है. इसके बावजूद उसे अनजान व्यक्ति को बैंक द्वारा साढे चार लाख रुपए की नगद राशि भुगतान कर दिया जाना बैंक कर्मियों की मंशा पर सवाल खड़ा करता है. इस मामले को लेकर अब महिला समूह की सदस्य पहले उपायुक्त फिर मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की तैयारी में जुटी हैं.

फर्जी तरीके से किया गया भुगतान : बीपीएम

जेएसएलपीएस की बीपीएम मनीषा लियांगी ने कहा कि बैंक द्वारा फर्जी तरीके से अनजान व्यक्ति के नाम साढ़े चार लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया है. मामले की शिकायत श्यामसुंदरपुर थाना में की गयी है. अभी तक इस मामले में न्याय नहीं मिली है. पुलिस की कार्रवाई अत्यंत धीमी गति से हो रही है. बैंक सखी शिवानी से इस मामले में पूछे जाने पर उन्होंने भी गबन की बात स्वीकार की है. उन्होंने कहा कि यह सब कैसे हो गया उन्हें पता ही नहीं चला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें