17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East Singhbhum : भाजपा की हार के लिए ग्रामीण जिलाध्यक्ष को ठहराया जिम्मेदार, इस्तीफे की मांग

बहरागोड़ा और घाटशिला विस में हार के विरोध में भाजयुमो ने फूंका पुतला

धालभूमगढ़. पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला और बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की हार का आरोप भाजयुमो ने लगाते हुए रविवार की शाम को धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा में भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव का पुतला फूंका. मोर्चा के राहुल राउत ने कहा कि बहरागोड़ा और घाटशिला विस में भाजपा की हार के जिम्मेदार भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष हैं. क्योंकि चुनाव में उन्होंने ठीक से चुनाव प्रबंधन नहीं किया. न ही किसी मोर्चे की बैठक की. जब चुनाव हार गये हैं, तो जिलाध्यक्ष द्वारा बैठक कर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं पर हार की जिम्मेदारी डाली जा रही है. विस चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को हराया गया है. जिलाध्यक्ष ने किसी मोर्चा, मंडल और पंचायत या बूथ स्तर पर बैठक नहीं की. चुनाव में इस्तीफों का दौर चला. जिलाध्यक्ष ने किसी के साथ संवाद नहीं किया. उन्होंने कहा कि मामले में प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश संगठन महामंत्री से मिलेंगे. कार्यकर्ता मांग करते हैं कि भाजपा जिलाध्यक्ष चंडी चरण इस्तीफा दें और किसी उचित व्यक्ति को जिलाध्यक्ष बनाया जाये.

…कोट..

चुनाव की घोषणा होने के बाद जिलाध्यक्ष का कोई रोल नहीं होता. चुनाव संचालन समिति और संयोजक के हाथ में पूरा अधिकार होता है. चुनाव में हार क्यों हुई. इस बारे में प्रत्याशी से बात करनी चाहिए. वे सारी स्थिति साफ करेंगे. मुझे 30 साल हो गये, पार्टी की सेवा करते हुए. कोई मुझपर गलत ढंग से पैसे लेने या पार्टी विरोधी काम करने का आरोप नहीं लगा सकता. जिन्हें संगठन के बारे में जानकारी नहीं है, वे इस तरह का बयान देते हैं. किसी के इशारे पर इस तरह का काम किया जा रहा है.

चंडी चरण साव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष, भाजपा.B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें