13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला : आदिवासी बहुल गांवों में रक्तदान बना उत्सव

झारखंड, बंगाल और ओडिशा के आदिवासी बहुल गांवों में युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे ब्लडमैन स्वपन महतो- कुड़मी संस्कृति विकास समिति ने 12 वर्षों में 103 शिविर लगाकर 9378 यूनिट रक्त संग्रह कर रचा इतिहास

मो.परवेज, घाटशिला

झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के आदिवासी बहुल गांवों में युवाओं को ब्लडमैन स्वपन कुमार महतो जागरूक कर रहे हैं. घाटशिला अनुमंडल के धालभूमगढ़ निवासी सह कुड़मी संस्कृति विकास समिति के संस्थापक अध्यक्ष स्वपन कुमार महतो ने आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान को एक तरह से उत्सव बना दिया है. समिति ने बीते 12 वर्षों में 103 शिविर लगाकर 9,378 यूनिट रक्त संग्रह कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया है. 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस पर स्वपन महतो झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रांची में सम्मानित किये जायेंगे.

75 बार रक्तदान कर चुके हैं स्वपन महतो

स्वपन महतो ने ब्लड डोनेशन विषय में डिप्लोमा किया है. वे अबतक करीब 75 बार रक्तदान कर चुके हैं. 14 जून, 2023 को रांची में झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक रक्त संग्रह के लिए प्रथम पुरस्कार दिया. वॉलेंटियरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन जमशेदपुर ने प्रथम पुरस्कार दिया. ””””””””महादान”””””””” नाम से 450 लोगों का व्हाट्सएप ग्रुप बना है. यह ग्रुप जरूरतमंद मरीजों तक रक्त पहुंचाने में मदद करता है. स्वपन महतो से प्रेरित होकर उनकी पत्नी सुषमा महतो भी महिलाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक व शिविर आयोजित कर रही है. स्वपन महतो ने बताया कि समाज सेवा के उद्देश्य से नयाडीह जमुआ क्षेत्र के युवाओं को मिलाकर 2013 में कुड़मी संस्कृति विकास समिति का गठन किया. पहला शिविर नयाडीह में लगाया, जिसमें 201 यूनिट रक्त संग्रह हुआ.

वर्षवार रक्त संग्रह

वर्ष रक्त संग्रह2013 201

2014 246

2018 3962019 4052015 293

2016 3292020 480

2021 5272017 371

2022 4242023 2859

2024 1435नोट: कुल शिविर 103 और कुल रक्त संग्रह 9378 यूनिट

राजेश मार्डी 74 बार रक्तदान किया

विश्व रक्तदान दिवस पर रांची में राजेश मार्डी रांची में सम्मानित किए जायेंगे. सारजमदा निवासी ट्राइबल ब्लड मैन के नाम से मशहूर राजेश मार्डी 74 बार रक्तदान कर चुके हैं. रांची के नामकुम स्थित आइपीएच ऑडिटोरियम में 14 जून को उन्हें सम्मानित किया जायेगा. विश्व रक्तदाता दिवस पर झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, रांची सम्मान समारोह आयोजित करेगी. राजेश मार्डी सामाजिक संस्था नयी जिंदगी परिवार के संस्थापक सचिव भी हैं. वह एक निजी कंपनी में मजदूर के रूप में कार्यरत हैं. राजेश मार्डी करीब 17 वर्षों से रक्तदान के प्रति ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक कर रहे हैं. 17 वर्षों में करीब दो हजार से अधिक लोगों को रक्त उपलब्ध कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें