12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी सिंहभूम के बिष्टुपुर में अतिक्रमण हटाने का दुकानदारों ने किया विरोध, लाठी चार्ज में कई घायल, देखें VIDEO

पूर्वी सिंहभूम जिले के बिष्टुपुर में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. दुकानदारों द्वारा इसका विरोध करने पर लाठी चार्ज की गयी. इसमें कई लोग घायल हो गए.

जमशेदपुर:झारखंड हाईकोर्ट की सख्ती के बाद शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए जमशेदपुर अक्षेस की उड़नदस्ता टीम ने शुक्रवार को बिष्टुपुर डायगनल रोड में अतिक्रमण हटाया. इस दौरान जेसीबी से तीन दुकानों के आगे के अतिक्रमित हिस्से को तोड़ दिया गया. अभियान शुरू होते ही दुकानदार एकजुट होकर विरोध करने लगे. महेश सोंथालिया सहित पांच-छह अन्य दुकानदारों के नेतृत्व में स्थानीय दुकानदार जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों से नोटिस दिखाने की मांग की. इस दौरान उड़नदस्ता टीम के जवानों और दुकानदारों के बीच धक्का- मुक्की शुरू हो गयी. इसके बाद उड़नदस्ता दल के जवानों ने दुकानदारों पर लाठी चार्ज कर दिया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी भांजनी शुरू की. दुकानदारों को दौड़ा- दौड़ा कर पीटा. जमशेदपुर अक्षेस की सख्ती को देख दुकानदारों को वहां से भागना पड़ा. तब जाकर मामला शांत हुआ. टीम में जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी अरविंद तिर्की, अभियंता एमके प्रधान, सिटी मैनेजर प्रकाश साहू, रवि भारती, जाय गुड़िया सहित उड़नदस्ता टीम के जवान शामिल थे.

जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर, अभियंता सहित चार घायल
बिष्टुपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर, अभियंता सहित दो कर्मचारियों को भी चोटें लगी. सिटी मैनेजर रवि भारती को जबड़ा, हाथ और पीठ, अभियंता एमके प्रधान को बांये हाथ, विनोद तिवारी के पैर, गणेश राम के हाथ में चोट लगी है. सभी घायलों का इलाज एमजीएम अस्पताल में कराया गया. उपनगर आयुक्त के आदेश से बिष्टुपुर डायगनल रोड में शुक्रवार की सुबह ही अतिक्रमणकारी दुकानदारों को स्वयं अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था.

कारोबारियों पर लाठी चार्ज स्वीकार्य नहीं
इधर, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व उपाध्यक्ष मुकेश मित्तल ने बताया कि कारोबारियों पर लाठी चार्ज करना कहीं से भी स्वीकार्य नहीं है. हम इस घटना का कड़े शब्दों में विरोध करते हैं और इसको लेकर उपायुक्त से मुलाकात करेंगे. जरूरत पड़ी तो विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस घटना के विरोध में व्यवसायियों ने शनिवार से काला बिल्ला लगाकर काम करने और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.

ALSO READ: Lok Sabha Election: झारखंड, पश्चिम बंगाल व ओडिशा के अफसरों ने की बैठक, बॉर्डर पर पुख्ता सुरक्षा व वाहनों पर रहेगी कड़ी नजर

लाठीचार्ज करने की निंदा
विधायक सरयू राय के व्यावसायिक प्रतिनिधि सह भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के प्रवक्ता आकाश शाह ने व्यापारियों और दुकानदारों पर लाठीचार्ज करने की निंदा की है. उन्होंने कहा कि हाथ में तराजू बटखरा लेकर व्यापार करने वाले दुकानदारों पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया. पूरा शहर अतिक्रमण की जद में है. प्रशासन एक आंख में काजल और एक आंख में सूरमा लगाने का कार्य कर रहा है. प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें