प्रतिनिधि, चाकुलिया चाकुलिया शिल्पी महल क्लब की ओर से मंगलवार को रविंद्र नजरुल संध्या का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि विधायक समीर मोहंती शामिल हुए. मौके पर उन्होंने कहा कि बांग्ला भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह आयोजन सराहनीय है. उन्होंने कहा कि अपनी मातृभाषा में शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार सभी को है. वर्तमान राज्य सरकार इसपर काम भी कर रही है. उन्होंने आयोजन समिति को सलाह देते हुए कहा कि प्रत्येक विद्यालय में बांग्ला भाषा की पढ़ाई शुरू हो इसके लिए समाज को एकजुट होने की जरूरत है. इस दौरान स्कूली बच्चियों ने एक से बढ़कर नृत्य एवं संगीत प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. मौके पर मनिंद्रनाथ पालित, अभय मोहंती, लक्ष्मी नारायण दास, अमित राय, तपन पानी, अनूप मोहंती, दीप चक्रवर्ती, रवींद्रनाथ विश्वास, शक्तिपद दास आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है