18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

East singhbhum News : झारखंडी संस्कृति व उत्सव का संगम है टुसू मेला : रामदास सोरेन

घाटशिला के दाहीगोड़ा कल्चरल एसोसिएशन के टुसू मेला में तीन राज्यों से पहुंचे लोग

घाटशिला. घाटशिला के दाहीगोड़ा सर्कस मैदान में मंगलवार को दाहीगोड़ा कल्चरल एसोसिएशन ने मेगा टुसू मेला का आयोजन किया. इसमें तीन राज्यों (झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल) के लोग टुसू की प्रतिमा लेकर पहुंचे. मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री व निबंधन मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, एसडीओ सुनील चंद्रा और एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने मेला का उद्घाटन किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि झारखंड में मकर संक्रांति पर टुसू मेला का आयोजन होता है. झारखंड में टुसू मेला एक माह तक चलता है. यही झारखंड की संस्कृति और सभ्यता की पहचान है. इससे अनेकता में एकता की झलक दिखती है.

मेले में तीन राज्यों से 50 मूर्तियां पहुंचीं, झांकी निकली

मेला में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से लगभग 50 टुसू मूर्तियां लेकर ग्रामीण पहुंचे. तीन राज्यों से बूढ़ी गाड़ी की टीम पहुंची. बाघुड़िया के सुनाराम के नेतृत्व में झांकियां निकलीं, जो आकर्षण का केंद्र रहीं. मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक देवी प्रसाद मुखर्जी, अध्यक्ष सत्यजीत सीट, सचिव मृत्युंजय उर्फ गोपू बोस, कोषाध्यक्ष अमित राय, उत्तम दस, राम पात्र, टिंकू बारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे. संचालन कंचन कर ने किया. मौके पर सीओ निशांत अंबर, जगदीश भक्त, कान्हू सामंत, सागेन पूर्ति, कालीपद गोराई, सुशीला टुडू, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, पार्वती हांसदा, शांखी मुर्मू, गोपाल कोईरी, आनंद गोयल समेत कई लोग उपस्थित थे.

राजनगर की टुसू प्रथम और काड़ाडूबा को द्वितीय पुरस्कार

प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राजनगर की टुसू मूर्ति को 30 हजार एक रुपये, द्वितीय पुरस्कार काड़ाडुबा की मूर्ति को 25 हजार एक रुपये, तृतीय पुरस्कार मदनाबेड़ा को 15 हजार एक रुपये और चतुर्थ पुरस्कार बोड़ाम की मूर्ति को 10 हजार एक रुपये दिये गये. विधायक सह मंत्री के पुत्र सोमेश सोरेन के हाथों पुरस्कार दिया गया.

बूढ़ी गाड़ी प्रतियोगिता में जेकेएम लोवाडीह अव्वल

बूढ़ी गाड़ी नृत्य प्रतियोगिता में लावाडीह की टीम प्रथम रही. टीम को 10 हजार रुपये, द्वितीय एसएससी बबाईदा को 7 हजार, तृतीय वृंदावनपुर की टीम को 5 हजार नगद पुरस्कार दिया गया. टुसू मूर्ति और बूढ़ी गाड़ी की टीम को सांत्वना पुरस्कार दिया गया.

इंद्राणी महतो के झुमुर पर झूमे लोग

मेला में झुमुर गायिका इंद्राणी महतो ने झुमूर प्रस्तुत कर दर्शकों झूमने पर विवश किया. उन्होंने टुडू गाना, रुनु झुनू बाजेरे झूमी गिला प्रस्तुत किया. मेला में विकास योजनाएं के बैनर लगाये गये, ताकि इन योजनाओं से वंचित लोग योजनाओं का लाभ उठा सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें