चाकुलिया. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के पक्ष में चाकुलिया में रोड शो किया. अर्जुन मुंडा का हेलीकॉप्टर चाकुलिया स्थित नया बाजार गौशाला मैदान में उतरा. गौशाला मैदान में उतरते ही भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, सुशील शर्मा, शंभुनाथ मल्लिक, दिनेश साव आदि ने स्वागत किया. गौशाला से बाइक पर सवार होकर मुंडा रोड शो में शामिल हुए. चाकुलिया गौशाला से निकल कर रोड शो मुख्य बाजार होते हुए बिरसा चौक पहुंचा. यहां से गौशाला लौटा. रोड शो में सैकड़ों भाजपाई शामिल हुए. मौके पर पद्मश्री जमुना टुडू, जिप सदस्य धरित्री महतो, जिलाध्यक्ष चंडीचरण साव, सरोज महापात्र, साधन मल्लिक, शतदल महतो, सुरेश सिंह, जगन्नाथ महतो, पार्थो महतो, संजय दास, आजाद महतो आदि शामिल हुए.
केंद्रीय मंत्री ने लघु उद्योग संघ व मारवाड़ी समाज के साथ बैठक की
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने चाकुलिया गौशाला में लघु उद्योग संघ तथा मारवाड़ी समाज के साथ बैठक की. इसमें अर्जुन मुंडा ने कहा कि जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. इसलिए विद्युत वरण महतो को भारी मतों से जीत दिलाकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनायें. उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. भाजपा ही इससे निजात दिला सकती है. इस दौरान लघु उद्योग संघ की ओर से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को ज्ञापन सौंपा गया. इसमें द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान निर्मित चाकुलिया हवाई अड्डा को कार्गो एयरपोर्ट, आयुध कारखाना अथवा आर्मी ट्रेनिंग कैंप के रूप में विकसित करने की मांग की गयी. मौके पर दुर्गा प्रसाद लोधा, दीपक झुनझुनवाला, सुशील शर्मा, विनीत रुंगटा, कमल रुंगटा, संजय लोधा, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है