मुसाबनी. मुसाबनी प्रखंड की फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत के राधासाई टोला में पेयजल की व्यवस्था नहीं है. इससे ग्रामीण गोदा नाला में बने गड्ढे का पानी पी रहे हैं. जानकारी के अनुसार, टोला में 13 आदिवासी परिवार निवास करते हैं. ग्रामीण सिकंदर बानरा और प्रधान बानरा के मुताबिक बारिश के मौसम में जब नाला में बारिश का पानी भर जाता है, तब गंदा पानी मजबूरी में ग्रामीणों को पीना पड़ता है ग्रामीणों के मुताबिक अब तक टोला में पेयजल की व्यवस्था की ओर किसी का ध्यान नहीं गया है. पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों में रोष है. गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पानी की दिक्कत झेलनी पड़ती है. ग्रामीणों के मुताबिक जल सहिया यशोदा सरदार और वार्ड सदस्य सविता टुडू से पेयजल की व्यवस्था करने की बात कही गयी है. मुखिया पोरमा बानरा को राधासाई टोला में पेयजल संकट के समाधान की मांग ग्रामीणों ने की है. अब तक कोई पहल नहीं हुई है. मुखिया से संपर्क करने पर उन्होंने कहा जल जीवन मिशन के तहत राधासाई टोला में पेयजल का प्रस्ताव पेयजल और स्वच्छता विभाग को भेजा गया है. लेकिन अब तक स्वीकृत नहीं मिली है. जलसंकट के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है