12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहरागोड़ा : माटिहाना गांव का ट्रांसफॉर्मर 20 दिनों से खराब, अंधेरे में ग्रामीण

नाराज ग्रामीणों ने विभाग के महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के माटिहाना गांव के कुम्हार टोला का ट्रांसफॉर्मर 20 दिनों से खराब है. इससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं. यहां के ग्रामीण ढिबरी युग में जी रहे हैं. गुरुवार को टोला के ग्रामीण बहरागोड़ा स्थित विद्युत पावर ग्रिड पहुंचे. बिजली विभाग के महाप्रबंधक के नाम ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि 20 दिनों से माटिहाना मध्य विद्यालय एवं टोला में बिजली नहीं है. बिजली नहीं रहने से इस गर्मी में टोला के लोग काफी परेशान हैं. लोग रतजगा कर रहे हैं. स्कूल के विद्यार्थियों को मध्याह्न भोजन में परेशानी हो रही है. दूसरे गांव से पानी लाकर मध्याह्न भोजन बनाया जा रहा है. लोगों ने कहा कि कई बार समस्या को लेकर विभाग को अवगत कराया गया है. मगर अभी तक इस दिशा में कोई पहल नहीं की गयी है. ज्ञापन में मंटू बेरा, उत्तम बारिक, तारक बेरा, सनातन बेरा, भवेश बेरा, चैतन्य हांसदा, बंसी बेरा, डोमा बेरा आदि के हस्ताक्षर हैं.

घाटशिला में सुबह दो घंटे बिजली कटौती से लोग परेशान

घाटशिला में एकबार फिर गर्मी सताने लगी है. बीते दे-तीन दिनों से पारा चढ़ रहा है. लोग कड़ी धूप व लू चलने से परेशान हैं. इस प्रचंड गर्मी और उमस के बीच बिजली की कटौती से लोगों में आक्रोश है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने बिजली की कटौती शुरू कर दी है. लोगों का कहना है कि सुबह में लगभग दो से ढ़ाई घंटे की बिजली कटौती होने लगी है. इससे घर की महिलाओं समेत सुबह में डयूटी जाने वाले लोगोंं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. गुरुवार को भी बिजली कटौती हुई. प्रचंड गर्मी में बिजली कटौती होने से उपभोक्ताओं की समस्याएं बढ़ने लगी हैं. इस संबंध में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड अवर प्रमंडल विद्युत कार्यालय के कार्यपालक अभियंता राज कुमार से दूरभाष पर बात की गयी. उन्होंने बताया कि दामोदर घाटी निगम से बिजली कटौती नहीं हो रही है. कुछ-कुछ जगहों पर काम के कारण झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की ओर से बिजली कटौती की जा रही है. कहीं-कहीं 11 हजार वोल्ट का तार और खंभा बदलने का काम जारी है. इसके कारण सुबह में बिजली कटौती हो रही है. सामान्यत: घाटशिला में बिजली आपूर्ति अन्य जगहों से बेहतर है. उपभोक्ताओं को निर्बाध रूप से बिजली देने का प्रयास जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें