गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत स्थित सुसनीगढ़िया गांव निवासी लक्ष्मी कर्मकार अपने पति स्व पवन कर्मकार का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक साल से दर-दर भटक रही है. लक्ष्मी कर्मकार ने बताया कि पति की मृत्यु करीब एक साल पहले हुई. आज तक प्रमाण पत्र नहीं बन सका है. इस कारण पेंशन और पारिवारिक योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए एक साल से कभी प्रखंड कार्यालय, तो कभी मुखिया के यहां चक्कर काट रही हूं. मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण सरकारी लाभ से वंचित हूं. ऐसी परिस्थिति में काफी परेशानी हो रही है. पेट पालने के लिए मैं और मेरा नाबालिग बेटा मृत्युंजय कर्मकार मजदूरी करने के लिए विवश हैं. मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर पंचायत कार्यालय में लिखित आवेदन जमा किया था. अब तक प्रमाण पत्र नहीं बन सका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है