धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ प्रखंड की कनास पंचायत स्थित चोइड़ा गांव में ग्रामीण जलापूर्ति योजना का पाइप फट गया है. लगभग दो महीना से घरों में अनियमित जलापूर्ति हो रही है. पाइप से पानी सड़क पर बह रहा है. लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है. सड़क पर जलजमाव से बच्चों को स्कूल जाने में दिक्कत होती है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक से शिकायत के बाद भी पाइप की मरम्मत नहीं हुई. उपभोक्ताओं का आरोप है कि चोइड़ा गांव में कनास ग्रामीण जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति होती है. योजना को शुरू हुए आठ महीने हुए हैं. 2 महीने से मंडल पाड़ा और नीचे टोला का पाइप फटने से कई परिवारों को पानी नहीं मिल रहा. वहीं, सड़कों पर पानी बेकार बह रहा है.
कम गहराई पर लगायी गयी है पाइपलाइन
आरोप है कि जलापूर्ति के लिए पाइपलाइन जमीन की सतह से कम गहराई में लगायी गयी है. ऐसे में वाहनों के दबाव से पाइप फट रहे हैं. ग्रामीणों ने घटिया काम करने का आरोप लगाया है. कई बार पंचायत प्रतिनिधि और संवेदक से कहा गया, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया.
पाइप की जल्द मरम्मत करने की मांग
ममता मंडल, सरस्वती मंडल, सपना मंडल, जल सहिया कविता गोप, मेनका सिंह, अपर्णा मंडल, ललिता मंडल, सुमित्रा मंडल, खगेंद्र नाथ मंडल, जयदेव मंडल, उज्ज्वल मंडल, सुशांत गोप ने बताया कि पाइपलाइन फटने से लगभग 30 परिवार प्रभावित हैं. कई जगह जलापूर्ति के लिए वॉल्व लगे हैं, लेकिन उनका संचालन सही ढंग से नहीं होता है. गांव में लगभग 114 उपभोक्ता है. लोगों ने 310 रुपये कनेक्शन चार्ज देकर पाइपलाइन का कनेक्शन लिया है. ग्रामीणों ने अविलंब पाइपलाइन की मरम्मत की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है