मेराल अंचल अधिकारी जसवंत नायक ने अतिक्रमण वाद को लेकर मेराल प्रखंड मुख्यालय स्थित बस स्टैंड बाजार के 37 लोगों को नोटिस भेजा है. यह नोटिस एनएच-75 की निर्माण कंपनी एमजीएम प्राइवेट लिमिटेड के अनुरोध पर भेजा गया है. अतिक्रमण के कारण सड़क निर्माण में बाधा हो रही है. सभी 37 लोगों ने कुल 3729 वर्ग फीट जमीन का अतिक्रमण कर रखा है. सभी को 26 जुलाई को 11 बजे अपराहन सीओ कार्यालय में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस तामील किया गया है. अंचलाधिकारी ने बताया कि यह नोटिस एनएच-75 निर्माण कंपनी द्वारा निर्माण में हो रहे विलंब के मद्देनजर अतिक्रमण हटाने के आग्रह पर किया गया है. अतिक्रमण करने वाले : इनमें अजय गुप्ता, धनंजय कुमार मिश्रा, प्रेमनाथ दुबे, रामजन्म राम, प्रभु राम, रामसागर महतो, उषा देवी, तुलसीराम, राजेश भगत, लालू भगत, सुरेंद्र प्रसाद, समीद अहमद, तारण प्रसाद, वेदनारायण प्रसाद, सुमन गुप्ता, सनोज, मनोज राम, वेद प्रकाश कुशवाहा, सोना देवी, संजय राम, अशोक प्रसाद गुप्ता, द्वारिका प्रसाद गुप्ता, जवाहिर साव, बंशीधर साव, रामाशंकर साव, राजेश राम रंजन कुमार, कपिल राम, सुरेंद्र राम, शिव पतिया देवी, सिपहिया देवी, द्वारिका साव, रामदेव राम, द्वारिका राम, नूर मोहम्मद अंसारी, तजमुल अंसारी, रमजान अंसारी, शिवराम, रामचंद्र राम, लालजी प्रसाद सोनी व राम जन्म प्रसाद सोनी सहित 37 लोगों के नाम शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है