एससी-एसटी आरक्षण के मुद्दे पर देशव्यापी भारत बंद केतार प्रखंड में असरदार रहा. यहां बुधवार को सुबह से ही विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता अपने-अपने झंडे के साथ सड़कों पर उतर गये. यहां उन्होंने केतार-कांडी और सिसरी-भवनाथपुर मुख्य पथ जाम कर दिया. इसके कारण वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. जाम के कारण शिक्षकों को विद्यालय पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. बंद समर्थकों ने चिकित्सा व्यवस्था एवं मरीज को छोड़कर सभी वाहनों का आवागमन रोक दिया था. इसकी सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी मौके पर पहुंचे तथा अति आवश्यक लोगों को गंतव्य तक जाने देने का अनुरोध किया. यहां बंद समर्थकों ने जुलूस की शक्ल में कोल्ह मोड़ से कर्पूरी गेट स्थित मुख्य बाजार तक पैदल मार्च किया. इस दौरान वे जय भीम-जय संविधान के नारे लगा रहे थे. बंद समर्थकों ने स्थानीय दुकानदारों से भी दुकान बंद करा दिया. इधर दोपहर में थाना प्रभारी अरूण कुमार रवानी ने सभी को हिरासत में ले लियाा व थाने ले आये. इसके बाद आवागमन सामान्य हो गया. शाम में सभी बंद समर्थकों को रिहा कर दिया गया.
इन्हें हिरासत में लिया गया : हिरासत में लिये गये लोगों में सामाजिक कार्यकर्ता अजय वर्मा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, युवा मोर्चा के अध्यक्ष छोटन सिंह, राजद के जगनारायण यादव, महेंद्र पाल, तजामुल अंसारी, एएलपी के राम भजन गुप्ता सहित बिंदु राम, राजनाथ राम, रमेश राम, गौतम कुमार, शिव कुमार सिंह, योगेंद्र राम, विनोद राम, रमेश राम, सुनील राम, सुशील कुमार, पुरुषोत्तम राम सहित 40 लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है