अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गढ़वा जिला इकाई ने समाहरणालय के समक्ष राज्य सरकार के शिक्षा, रोजगार व महिला सुरक्षा पर पांच वर्षों के कुशासन व निरंकुशता के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया. धरना में मुख्य रूप से अखिल भारतीय प्रादेशिक विश्वविद्यालय सह प्रमुख विनीत पांडे मौजूद थे. उन्होंने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में विद्यार्थियों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा एवं समान अधिकार के वादे पर राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन को अवसर प्रदान किया. सरकार चुनते समय 19 वर्ष का युवा आज 24 वर्ष पूरे करने के कगार पर खड़ा है. लेकिन अपना व्यस्क राज्य झारखंड आज भी गरीबी और कमजोर प्रशासन की मार झेल रहा है. देश की 40 प्रतिशत खनिज संपदा से परिपूर्ण इस राज्य में आज भी लगभग 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं. वहीं लगभग 20 प्रतिशत शिशु और बच्चे कुपोषण के शिकार हैं. तिलका मांझी और सिदो-कान्हू के रक्त से सींचा गये राज्य में आज भी तंगहाली है. आज भी यहां के मूल निवासी अनाज के लिए तरसते हुए जान दे रहे हैं. राज्य सरकार के मंत्री एवं कई अधिकारियों ने झारखंड को लूट खंड बना कर रख दिया है. सरकार के मुखिया स्वयं सेना की जमीन घोटाले के आरोप में जेल जा चुके हैं तथा अभी जमानत पर बाहर हैं. मुख्यमंत्री और मंत्रियों एवं सत्ताधारी राजनीतिक दलों के अधिकारियों ने भी राज्य को लूटने का कोई अवसर नहीं छोड़ा. इनके द्वारा खुलेआम जल, जंगल एवं जमीन को मिटाने का प्रयास किया गया. विभाग सह संयोजक शशांक ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार, समाज कल्याण और अन्य सरकारी व्यवस्था की तरह ही राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं और स्थिति में कोई बड़ी परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. राज्य की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति अत्यंत ही दयनीय और चिंताजनक है. विगत पांच वर्षों में शिक्षा वेंटिलेटर पर आ चुकी है. यहां न तो विश्वविद्यालय में नियमित कुलपति हैं, न ही कॉलेज में नियमित प्रधानाचार्य. शिक्षक की कमी का असर गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई पर हो रहा है.
धरना में शामिल लोग : धरना में विश्वविद्यालय संयोजक मंजुल शुक्ल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजा यादव, सचिन चौबे, प्रिंस सिंह, अंकित कुमार, प्रवीण, विनोद प्रसाद, दीपक, मिथुन, कुंदन, हरिवंश, राजन, राकेश, मधु, पिंकी, नेहा, सुषमा, काजल, अंजलि, निधि व प्रीति सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है