गढ़वा: गढ़वा जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम के लिए मंगलवार को स्थानीय समाहरणालय में उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक हुई. ऑनलाइन एवं ऑफलाइन हुई इस बैठक के दौरान अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम को लेकर उपायुक्त ने अंचल अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर त्वरित जांच कर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई करें. उपायुक्त ने स्टॉक यार्ड की जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण या एनजीटी) ने बालू खनन पर 10 जून से लगी रोक 15 अक्तूबर से हटा ली है. चिह्नित बालू घाटों से अब बालू का उठाव किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि बालू के बिना विकास कार्य बाधित हो रहा था. अब आम जनों को आसानी से बालू उपलब्ध हो पायेगा.
वैध बालू ढुलाई को न रोकें :
बैठक में एसपी दीपक कुमार पांडेय ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि वे वैध बालू ढुलाई न रोकें. उन्होंने रात्रि के समय होनेवाले ढुलाई पर पैनी नजर रखते हुए उसपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. थाना प्रभारी को विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट के माध्यम से भी इसकी जांच करने को कहा गया.
उपस्थित लोग :
बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी दक्षिणी शशि कुमार, उप विकास आयुक्त राजेश कुमार राय, अपर समाहर्ता पंकज कुमार सिंह, गढ़वा एसडीओ राज महेश्वरम, जिला खनन पदाधिकारी नंददेव बैठा, गोपनीय शाखा प्रभारी विकास कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी धीरज कुमार समेत कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. जबकि रंका एसडीओ रामनारायण सिह, श्री बंशीधर नगर एसडीओ आलोक कुमार समेत अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शामिल थे.