केतार प्रखंड के अमवाडीह गांव निवासी नागेंद्र प्रजापति ने एसडीओ नगर ऊंटारी को आवेदन देकर केतार बीडीओ सह सीओ विकास कुमार पर गाली देने, मारपीट व अभद्रता का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि बीडीओ सह सीओ पूर्व से विवादित भूमि की जांच करने पहुंचे थे. वहां जांच स्थल से कुछ दूरी पर वह (नागेंद्र प्रजापति) खड़े थे. इसके बाद बीडीओ उनके पास आये और गाली देते हुए गर्दन पकड़ कर अपऐ वाहन के पास ले गये. फिर उन्हें धक्का देकर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए वहां से चले गये. नागेंद्र प्रजापति ने एसडीओ से मामले में जांचोपरांत कार्रवाई करने की मांग की है. इधर बीडीओ सह सीओ विकास कुमार ने कहा कि आरोप बेबुनियाद है. वह वरीय अधिकारी के निर्देश पर जमीन की जांच करने गये थे. मामला सुलझाने का प्रयास हो रहा था, लेकिन इसमें बाधा उत्पन्न की जा रही थी. उन्होंने बस लोगों को समझाने का प्रयास किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है