भवनाथपुर. भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के चौक चौराहों, चाय की दुकान, होटल व पान दुकान पर इन दिनों जीत-हार की चर्चा हो रही है. चुनाव में दो प्रमुख दलों के नेताओं के समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के जीत के दावे कर रहे हैं. इतना ही नहीं दोनों दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने नेताओं के जीत के दावे सोशल मीडिया पर एक्जिट पोल जारी कर कर रहे हैं. साथ ही अपने-अपने नेताओं के जीत के लिए सट्टा भी लगा रहे हैं. भवनाथपुर में झामुमो के एक कार्यकर्ता ने अपने पाटी के जीत के लिए 1.50 लाख का सट्टा लगा कर बाजार गर्म कर दिया है. जिसकी चर्चा चौक-चौराहों पर हो रही है. नेता प्रमुख कार्यकर्ताओं से संपर्क स्थापित कर पक्ष एवं विपक्ष में पड़े संभावित मतों का आंकड़ा निकाल रहे हैं. कोई जातिगत आंकड़ों के साथ-साथ अपनी स्वच्छ छवि के आधार पर, तो कोई अपने पाटी के जनाधार पर वोट मिलने का दावा कर रहा है. भाजपा के प्रत्याशी भानु प्रताप शाही मोदी एवं योगी आदित्य नाथ की लहर के सहारे अपनी जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं. उन्हें केंद्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का भी भरोसा है. वहीं इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा सरल एवं अपनी स्वच्छ छवि के साथ-साथ राज्य की हेमंत सोरेन सरकार की विकास योजनाओं खास कर मइयां सम्मान योजना से महिलाओं का आशीर्वाद एवं लोगों के बिजली एवं किसानों के केसीसी ऋण माफी होने को लेकर जीत के दावे कर रहे हैं. बहरहाल 22 नवंबर तक चौक चौराहों पर इसी तरह की चर्चा होती रहेगी. लेकिन असल में कौन होगा भवनाथपुर विधानसभा का खेवनहार इस पर 23 नवंबर को पर्दा उठ जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है