रमकंडा, भंडरिया एवं बड़गड़ प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को हुई जोरदार बारिश से कई नदियां उफान पर रही. खेतो एवं तालाबों में लबालब पानी भर गया है. जोरदार बारिश होने से किसानों में खुशी है. वे धान रोपनी करने में जुट गये हैं. इधर तेज बारिश के कारण रमकंडा-रकसी मुख्य पथ पर बड़की नदी में बाढ़ आ गयी. इस दौरान अपने घर कसमार लौट रहे दिलावर सिंह की बाइक बाढ़ के तेज बहाव में बह गयी. दिलावर ने किसी तरह पानी से निकलकर अपनी जान बचायी. इधर बाइक बहने के जानकारी के बाद ग्रामीणो पानी की तेज झार में किसी तरह बाइक खोज कर उसे पानी से बाहर निकाला. गौरतलब है कि नदी में आयी बाढ़ के कारण करीब छह घंटे तक आवागमन बाधित रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है