24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के जिला मंत्री अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल

भाजपा के जिला मंत्री अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल

भाजपा के जिला मंत्री चंदन जायसवाल पार्टी से त्याग पत्र देने के बाद अपने समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो गये. शनिवार को सभी ने मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. मंत्री श्री ठाकुर ने सभी को माला पहना कर झामुमो में शामिल किया. पार्टी में शामिल होने वालो में मुख्य रूप से चंदन जायसवाल सहित मनीष कमलापुरी, गौरव जायसवाल, डॉ अशोक सोनी, संजय सिंह अग्रहरी, अमित केशरी, रवि केशरी, पंकज बघेल, रूपेश गुप्ता, पीयुष गुप्ता, पप्पु, गौतम शर्मा व संतोष चंद्रवंशी सहित कई लोग शामिल हैं. सभी ने मंत्री श्री ठाकुर को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया. मौके पर मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि गढ़वा की जनता इस बार अपना ही रिकार्ड तोड़ेगी. इस बार उन्हें 50 हजार मतों से जीत दिलायेगी. उन्होंने कहा कि जनता ने जिन्हें 10 साल मौका दिया वह जनता को जात-पात व हिंदू मुस्लिम में बांट कर आपस में तोड़ते हैं. वर्ष 2009 से 2019 तक के विधायक निधि का कहीं एक शिलापट्ट भी नहीं दिखता है. जनता इनके मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगी.

समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा : चंदन जायसवाल ने कहा कि भाजपा में समर्पित कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की जाती है. मंत्री श्री ठाकुर के विकास कार्यां से प्रभावित होकर आज वह अपने सहयोगियों के साथ झामुमो में शामिल हुए हैं. इस बार मंत्री श्री ठाकुर को 50 हजार मतों से हम सब मिलकर जीतायेंगे. मौके पर झामुमो जिला सचिव मनोज ठाकुर, सुनील पासवान व विनोद बघेल सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें