30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड कार्यक्रम शुरू, कई खेल प्रतियोगिता हुई

प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड कार्यक्रम शुरू, कई खेल प्रतियोगिता हुई

स्थानीय उच्च विद्यालय खरौंधी के प्रांगण में बुधवार को प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख आभा रानी, बीपीएम नवीन प्रकाश एवं अकाउंटेंट प्रदीप कुमार शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. प्रमुख ने कहा कि खेलो झारखंड के तहत बच्चे प्रखंड, जिला व राज्य तक के खेल में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाते हैं. बीपीएम नवीन प्रकाश ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है.

विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता : इस दौरान आयोजित 100 मीटर दौड़ में आयुष पासवान, सोनू ठाकुर व प्रिंस यादव, 200 मीटर दौड़ में लवकुश राम, नीतीश राम व रामनारायण सिंह तथा 400 मीटर दौड़ में आकाश कुमार, नागरंजन और लवकुश कुमार को पुरस्कृत किया गया. जबकि अंडर-17 में 100 मीटर दौड़ में राकेश कुमार, दशरथ कुमार उरांव व अरुण कुमार, 200 मीटर दौड़ मेंं राहुल कुमार गुप्ता, श्रीकांत कुमार व रोशन कुमार, 400 मीटर की दौड़ में दशरथ उरांव, गणेश सिंह व रिजवानुल पुरस्कृत किये गये. इसी तरह अंडर-19 दौड़ में शशिकांत कुमार सिंह, पंकज उरांव व आनंद कुमार विश्वकर्मा ने पुरस्कार जीते.

उच्च विद्यालय तोरेलावा बना विजेता : फुटबॉल प्रतियोगिता में अंडर-17 में प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय तोरेलावा बनाम उच्च विद्यालय अमरोरा के बीच फूटबॉल मैच खेला गया. इसमें प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय तोरेलावा ने उच्च विद्यालय अमरोरा को 3-0 से पराजित किया. इसके साथ ही अन्य कई प्रकार की खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी.

उपस्थित लोग : मौके पर बीआरपी राजेन्द्र गुप्ता, शारिरिक शिक्षक कृष्णा कुमार यादव, अमरेश राम, उदय प्रताप, गोविंद उरांव, अरविंद साह, अंजनी कुमार द्विवेदी, अरविंद कुमार गुप्ता, जमालुद्दीन अंसारी, मो जमाल अंसारी, चन्द्रदेव प्रजापति, अजित कुमार व अशोक कुमार राम सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें