कोलकाता की महिला ट्रेनी डॉक्टर की हत्या के विरोध में गढ़वा जिले के चिकित्सकों ने कैंडल मार्च निकाला. आइएमए और झासा के नेतृत्व में सदर अस्पताल से लेकर रंका मोड तक कैंडल मार्च निकाला गया. इस दौरान चिकित्सकों ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए. वहीं दोषी लोगों पर अविलंब कार्रवाई हो. नहीं तो चिकित्सकों का आंदोलन और उग्र होगा. झासा के अध्यक्ष सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार ने कहा कि चिकित्सक की हत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए. मौके पर आइएमए के सचिव डॉ पंकज प्रभात, डॉ जेपी सिंह, डॉ कुमार निशांत सिंह, डॉ राकेश कुमार तरुण, डॉ टी पीयूष तथा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ हेरन चंद्र महतो सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है