17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शीतलहर की छुट्टी में बच्चे तालाब में पकड़ रहे हैं मछली

शीतलहर की छुट्टी में बच्चे तालाब में पकड़ रहे हैं मछली

खरौंधी. खरौंधी प्रखंड सहित पूरा झारखंड प्रदेश शीतलहरी की चपेट में है. बढ़ती ठंड के मद्देनजर शिक्षा विभाग ने आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं स्थगित कर दी है, ताकि बच्चे अपने घरों मे सुरक्षित रह सकें. लेकिन उमवि मझिगांवा के पांचवीं एवं छठी कक्षा के बच्चें शीतलहर में गांव के एक तालाब में मछली पकड़ते नजर आये. जबकि कुछ बच्चे ठंड में ठिठुरते हुए स्कूल की ओर घूमने आये थे. सरकार ने विद्यालयों में छुट्टी कर दी, लेकिन बच्चों के अभिभावक लापरवाह हैं. इस कंपाने वाली ठंड मे बच्चे घूमते-खेलते नजर आ रहे हैं. आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ाई जारी : एक तरफ आठवीं कक्षा तक बच्चों की कक्षाएं ठंड के कारण स्थगित कर दी गयी हैं. वहीं खरौंधी प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों मे पढ़ाई हो रही है. सबसे कम उम्र के बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पर पढ़ने जाते हैं. मझिंगांवा पच्छिमी आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे खाना खा रहे थे. इस संबंध आंगनबाड़ी सेविका अजंता कुमारी ने बताया कि बाल विकास परियोजना की ओर से कोई निर्देश नहीं दिया गया है. उन्होने बताया कि हमने बच्चों के बीच स्वेटर का भी वितरण कर दिया है, पर बच्चों को ठंड लग रही है. विभाग को इन बच्चों को भी छुट्टी दे देनी चाहिए थी. अनुरोध किया जायेगा : इस मामले में सीडीपीओ नंदजी राम ने बताया कि शिक्षा विभाग ने छुट्टी कर दी है. लेकिन आंगनबाड़ी केंद्र के लिए हमलोगों को उच्चाधिकारी से कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है. इसके लिए अनुरोध किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें