18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CM Hemant Soren ने गढ़वा और लातेहार को दी 1197 करोड़ की सौगात, बीजेपी को दी चुनौती

सीएम हेमंत ने गढ़वा से बीजेपी को चुनौती देते हुए कहा कि ये बताएं 20 सालों में इन्होंने क्या किया, कितनी नौकरियां दी. हमने हजारों नौकरी दी और आगे भी देंगे.

गढ़वा : सीएम हेमंत सोरेन ने गढ़वा जिले के मेराल प्रखंड में आयोजित “आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड के नवनिर्माण की प्रतिबद्धता जताई. हेमंत ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके चेहरे की खुशी यह बता रही है कि हमारी जन कल्याणकारी योजनाएं आपको कितनी पसंद आ रही है. इस दौरान हेमंत ने बीजेपी को भी आड़े हाथों लेते हुए चुनौती दी कि इस चुनाव में देख लेंगे किसकी कितनी ताकत है.

रांची से नहीं बल्कि गांवों से चलने वाली सरकार

हेमंत सोरेन ने कहा कि आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार एक मजबूत और बेहद कारगर कार्यक्रम साबित हो रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार रांची हेडक्वार्टर से नहीं बल्कि गांव और देहात से चल रही है ताकि सरकार और जनता के बीच सीधा संपर्क बना रहे.

सीधा संवाद करने पंचायतों के शिविरों में हो रहा हूं शामिल

मुख्यमंत्री ने कहा कि “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत गांव -पंचायत एवं टोला- मोहल्ला में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं. बीडीओ- सीओ जैसे जिन अधिकारियों को आपने कभी देखा नहीं, वे आपके दरवाजे पर आकर सरकार की योजनाओं से आपको जोड़ने का काम कर रहे हैं. मैं भी विभिन्न जिलों में आयोजित हो रहे विशेष शिविरों में लगातार शामिल हो रहा हूं, ताकि आपके साथ सीधा संवाद करने के साथ सरकार की योजनाओं की हकीकत को जान सकूं.

हर कदम पर हम आपके साथ हैं

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार हर कदम पर आपकी साथ खड़ी है. हेमंत ने कोविड का जिक्र करते हुए कहा कि चाहे कोविड का वह भयावह दौर हो या आज पूरे मान- सम्मान के साथ आपको हक-अधिकार देने की बात. सरकार हर मोर्चे पर आपको आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अगले 5 वर्षों में हर घर में हर वर्ष एक लाख रुपया पहुंचाएंगे. हम आपको इतना सशक्त बनाएंगे कि किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी. बस जिस तरह आप हमारा सहयोग करते आ रहे हैं, आगे भी अपना आशीर्वाद बनाए रखें, ताकि आपके लिए और मजबूती के साथ काम करने की ताकत हमें मिले.

आधी आबादी को दे रहे हैं सम्मान

हेमंत सोरेन ने कहा कि नारी सशक्तिकरण हमारी प्रतिबद्धता है. इस कड़ी में झारखंड मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के माध्यम से हम आधी आबादी को मान-सम्मान देने का काम कर रहे हैं. आज 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की लगभग 50 लाख माताओं और बहन-बेटियों को हर महीने एक हज़ार रुपए समान राशि दे रहे हैं. इनके खाते में दूसरी किस्त की भी राशि भेजी जा चुकी है. मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि यह योजना निरंतर चलेगी, ताकि इस राज्य की बहन- बेटियों को सशक्त बनाने की दिशा में और मजबूती के साथ आगे बढ़ सकें.

बीजेपी पर साधा निशाना

हेमंत सोरेन ने नाम लिए बिना बीजेपी पर निशाना साधा. हेमंत ने कहा कि कोई भी राज्य तभी आगे बढ़ेगा, जब समाज में किसी तरह का कोई बिखराव नहीं होगा. सभी मिल- जुलकर रहेंगे और समाज तथा राज्य के विकास में अपना योगदान देंगे. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि आपको दिग्भ्रमित कर समाज को जो तोड़ना चाह रहे हैं, उससे ना सिर्फ सतर्क तथा सावधान रहें बल्कि करारा जवाब भी दें.

गढ़वा को 135 एवं लातेहार को 613 विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं का मिला तोहफा

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गढ़वा एवं लातेहार जिले को लगभग 1197 करोड़ 62 लाख रुपए की 748 योजनाओं का तोहफा दिया. इसमें गढ़वा जिला अंतर्गत 732 करोड़ 50 लाख 37 हज़ार 800 रूपए की 113 योजनाओं का शिलान्यास तथा 260 करोड़ 92 लाख 61 हज़ार रुपए की 22 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. जबकि लातेहार जिले में 109 करोड़ 22 लाख 16 हज़ार 368 रूपए की 144 योजनाओं का शिलान्यास एवं 94 करोड़ 98 लाख 22 हज़ार 924 रुपए की 469 योजनाओं का उद्घाटन संपन्न हुआ.

लाभुकों को बांटी गई परिसंपत्ति

इस अवसर पर गढ़वा जिले के 25044 लाभुकों के बीच 38 करोड़ 94 लाख 15 हज़ार 800 रुपए एवं लातेहार जिले के 197184 लाभुकों के बीच 167 करोड़ 14 लाख 6 हजार 904 रुपए की परिसंपत्तियां बांटी गई. मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में लातेहार जिले के लिए 54 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

Also Read: गृह मंत्री अमित शाह कल भोगनाडीह से करेंगे परिवर्तन यात्रा की शुरुआत, 21 सितंबर को चतरा में रहेंगे राजनाथ सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें