15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 फीट गहरी खाई में गिरी कमांडर गाड़ी, बचे लोग

20 फीट गहरी खाई में गिरी कमांडर गाड़ी, बचे लोग

एक कमांडर गाड़ी करीब 20 फीट गहराई में गिर गयी. लेकिन उसमें सवार सभी 15 में से 13 लोगों को सिर्फ हल्की चोटें आयी है. वहीं दो लोगों को गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. लेकिन उनकी स्थिति भी गंभीर नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को चिनिया प्रखंड के कुछ ग्रामीण सगमा गांव जा रहे थे. इधर नगरउंटारी-धुरकी सड़क निर्माण के दौरान पुल बनाने के लिए खोदे गये डायवर्सन से गुजरने के दौरान गाड़ी डायवर्सन में फंसकर अनियंत्रित हो गयी तथा करीब 20 फीट गहरी खाई में चली गयी. इस दौरान इस पर सवार सभी 15 लोग बाल-बाल बच गये. ग्रामीणों के सहयोग से सभी को धुरकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रत्नेश कुमार ने सभी घायलों का इलाज किया और छुट्टी दे दी. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति ठीक है. उन्हें मामूली चोटें आयी हैं. दो लोगों को अधिक चोट होने की वजह से गढ़वा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. इसमें शिवकुमार तुरी व निर्मल सिंह शामिल है. यात्रियों ने बताया कि डायवर्सन में जैसे ही गाड़ी फंसी लगा की कुछ अनहोनी हो सकती है. गाड़ी आगे बढ़ाने में दिक्कत होने लगी और सड़क पर गिट्टी मेटल निकले होने की वजह से गाड़ी का पहिया खड़कने लगा. इससे गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. गाड़ी को चालक ने बचाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन बरसात के कारण गाड़ी मिट्टी में स्लीप कर गयी. इधर घटना की सूचना मिलने पर धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने घायलों का हाल चाल लिया.

इन्हें लगी हल्की चोट : जिन लोगों को हल्की चोटें आयी हैं, उनमें छत्रधारी सिंह, सुकुमार तुरी निर्मल सिंह, भोला सिंह, चंद्रदेव सिंह, तूफानी सिंह, किशोरी सिंह, भोला सिंह आदि का नाम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें