26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माले ने मनायी चारु मजूमदार की 52वीं जयंती

भाकपा माले ने मनायी चारु मजूमदार की 52वीं जयंती

भाकपा माले के अनुमंडल कमेटी के तत्वावधान में रविवार को पार्टी के संस्थापक शहीद कॉमरेड चारु मजूमदार की 52 वीं जयंती तथा पार्टी के पुनर्गठन की 50वीं वर्षगांठ गोसाईबाग के मैदान में मनायी गयी. पार्टी के कार्यकर्ता रेलवे ग्राउंड से जुलूस के रूप में मुख्य पथ से होते हुए गोसाइबाग मैदान पहुंचे. जुलूस में शामिल कार्यकर्ता शहीद कॉमरेड चारु मजूमदार को लाल सलाम-लाल सलाम, सांप्रदायिक फासीवाद मुर्दाबाद व भाकपा माले जिंदाबाद जैसे नारा लगा रहे थे. जुलूस गोसाईंबाग के मैदान में पहुंचकर शहीद सभा में तब्दील हो गया. श्रद्धांजलि अर्पित की गयी : मौके पर शहीद कामरेड चारु मजूमदार की याद में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा नारे लगाये गये. शहीद कॉमरेड मजूमदार के चित्र पर जिला कमेटी के कामेश्वर विश्वकर्मा, किसान महासभा जिलाध्यक्ष लालमुनी गुप्ता, दिलीप गुप्ता, लक्ष्मण सिंह, कामेश्वर सिंह व राजेंद्र राम सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान चारु मजूमदार के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गयी भाकपा माले में शामिल हुए : मौके पर विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर इमरान अंसारी, भोला भुइया, अमानत अंसारी, केदार राम, उपेंद्र भुइया व सुरेश सिंह भाकपा माले में शामिल हुए. मौके पर जन सांस्कृतिक मंच के कलाकारों ने जनवादी गीत गाये. उपस्थित लोग : मौके पर कॉमरेड ललिता देवी, गिरधारी सिंह, राजेंद्र राम, त्रिभुवन सिंह, देवराम व अर्जुन बैठा सहित बड़ी संख्या में माले कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें