भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा है कि भवनाथपुर विधानसभा के कुछ विपक्षी नेताओं ने विधायक भानु प्रताप शाही पर एसटी/एससी का केस दर्ज कराया है. जब चुनाव आता है तो कुछ न कुछ आरोप-प्रत्यारोप होते हैं. झारखंड में विधानसभा का चुनाव होनेवाला है. राजनीतिक लाभ लेने के उद्देश्य से विधायक भानु प्रताप शाही पर फर्जी केस कराया गया है. उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा था कि प्रदेश में वर्तमान सरकार जनविरोधी है. विधानसभा चुनाव में कार्यकर्ताओं तथा प्रदेश की जनता के बल पर हाथ पकड़ कर उतारने का काम करेंगे. इस मामले को विपक्ष के लोगो ने तुल देकर एससी/एसटी का केस दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है