18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवार नियोजन कार्यक्रम व जनसंख्या नियंत्रण जरूरी

परिवार नियोजन कार्यक्रम व जनसंख्या नियंत्रण जरूरी

भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन उप प्रमुख श्रद्धा देवी, सांसद प्रतिनिधि रूप निरंजन सिन्हा एवं विधायक प्रतिनिधि बिरझु सिंह ने किया. भंडरिया प्रखंड की उप प्रमुख ने कहा कि 11 जुलाई विश्व जनसंख्या दिवस बढ़ती जनसंख्या की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुये इसके नियंत्रण के लिए मनाया जाता है. परिवार नियोजन संबंधी कार्यक्रम का प्रचार प्रसार एवं जनसंख्या पर रोकथाम जरूरी है. बेरोजगारी, गरीबी, अशिक्षा आदि अनेकों प्रकार के समस्या की जड़ जनसंख्या है. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय किशोर रजक ने परिवार नियजन की स्थायी व अस्थायी साधन की विस्तृत जानकारी दी. समाजसेवी रामजी ठाकुर ने बेरोजगारी एवं गरीबी से संबंधित एक गीत प्रस्तुत किया. मंच का संचालन बीटीटी संतोष कुमार ने किया. वहीं डॉक्टर विजय किशोर रजक ने प्रखंड के विभिन्न गांव की 10 महिलाओं का बंध्याकरण किया.

उपस्थित लोग : मौके पर डॉ शाहिद इमरान खान ,डॉ अजय पटेल सिंह,राजन किस्पोट्टा, एएनएम विभा तिग्गा, मेलबीना कुजूर, नीलिमा खलखो, अजींता कच्छप, बीटीटी रूपलता मिंज, कामता किस्पोट्टा व वीरेंद्र कुमार सिंह सहित सहिया, एमपीडब्ल्यू व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें