गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों में लगभग 23 करोड़ की लागत से पांच सड़कों का निर्माण होगा. ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है. इनमें गढ़वा में दो, मेराल में दो तथा रमकंडा प्रखंड में एक सड़क का निर्माण शामिल है. ग्रामीण कार्य विभाग झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत इन सड़कों का निर्माण किया जायेगा. इसकी जानकारी देते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि गढ़वा प्रखंड में पीडब्ल्यूडी पथ प्रतापपुर ईदगाह से आरइओ रोड जाला तक 5.42 करोड़ की लागत से 5.75 किमी लंबी, एनएच 343 से सोह तक 1.80 करोड़ की लागत से 1.53 किमी लंबी, मेराल प्रखंड में गढ़वा चिनियां मुख्य पथ (पेशका ऑफिस) से बगेशर स्कूल तक सात करोड़ की लागत से 7.7 किमी लंबी, लोवादाग पीएमजीएसवाइ रोड से मदरसा टोला होते हुए अधौरा स्कूल तक तीन करोड़ की लागत से 2.6 किमी लंबी तथा रमकंडा प्रखंड में चेटे मुख्य पथ द्वारिका साव के घर से चतरीटांड़ होते हुए गम्हरिया स्कूल तक 4.94 करोड़ की लागत से 4.05 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जायेगा.
झारखंड में जन सरोकार की सरकार : मंत्री ने कहा कि इन सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है. इन सड़कों के निर्माण से दो दर्जन से अधिक गावों के ग्रामीण लाभान्वित होंगे. मंत्री श्री ठाकुर ने कहा कि झारखंड में जन सरोकार की सरकार है. सभी तबके के लोगों व महिलाओं सहित सभी को मान-सम्मान एवं अधिकार दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है