24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व विधायकों को हजम नहीं हो रहा गढ़वा का विकास

पूर्व विधायकों को हजम नहीं हो रहा गढ़वा का विकास

हेमंत सरकार व पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री सह गढ़वा विधायक मिथिलेश ठाकुर के प्रयास से पांच वर्षों में किये गये विकास कार्य इसी क्षेत्र के दो पूर्व विधायकों को हजम नहीं हो पा रहा है. उन्हें यह समझ नहीं आ रहा है कि वे चुनाव के समय विकास के मुद्दे पर जनता को कैसे दिग्भ्रमित करें. उक्त बातें गढ़वा जिला के 20 सूत्री उपाध्यक्ष नितेश सिंह ने रमकंडा के हरहे में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही. वह मंगलवार को रमकंडा के हरहे, उदयपुर व रंका के मानपुर पंचायत भवन में आयोजित झारखंड मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इन दिनों ठीक चुनाव से पहले पूर्व विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी व गिरिनाथ सिंह अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों को छोड़कर जनता को दिग्भर्मित करने में जुटे हैं. जब ये दोनों क्षेत्र में पहुंचें, तो लोगों को उनके कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों के बारे जरूर पूछना चाहिए. श्री सिंह ने कहा कि जब तक राज्य में झामुमो की सरकार रहेगी, तब तक राज्य की महिलाओं के खाते में प्रतिमाह एक हजार की आर्थिक सहायता मिलती रहेगी. वहीं लोगों को अब 200 यूनिट तक के लिए बिजली बिल भरने की जरूरत नहीं है.

उपस्थित लोग : मौके पर हरहे पंचायत के मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी, बीडीसी पति लालमोहन पासवान, उपमुखिया राधिका देवी, सुरेंद्र राम, दिनेश यादव, उमेश सिंह, अजय सिंह, बीडीसी नसीम इमाम, उपमुखिया बबिता देवी, युगल प्रसाद व अली राजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें