17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम किसान योजना की राशि दिलाने के नाम पर ठगी

डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव निवासी एक युवक द्वारा तसरार और महुदंड आदिम जनजाति इलाके के भोले भाले लोगों से पीएम किसान, वृद्धा पेंशन व बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों से करीब 50,000 की ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.

डंडई. डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव निवासी एक युवक द्वारा तसरार और महुदंड आदिम जनजाति इलाके के भोले भाले लोगों से पीएम किसान, वृद्धा पेंशन व बैंक से ऋण दिलाने के नाम पर दर्जनों लोगों से करीब 50,000 की ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रकाश में तब आया, जब लोगों का पीएम किसान का पैसा वृद्धा पेंशन व बैंक से ऋण का पैसा खाते में कई महीनो के बाद भी नहीं आया. ठगी की शिकार लोग उक्त व्यक्ति के घर पहुंचे और अपना दिया हुआ पैसा वापस मांग करने लगे, लेकिन उक्त युवक द्वारा पैसा वापस करने के नाम पर टाल मटोल किया जाने लगा. ठगी का शिकार हुए ग्रामीण रामजी प्रजापति, उमेश प्रजापति, गोविंद भुईयां, उर्मिला देवी राधिका देवी सुनीता देवी संगीता देवी, प्रेम शीला देवी सहित अन्य ने बताया कि जरही गांव निवासी एक युवक ने तसरार और महुदंड गांव में घर-घर जाकर करीब 20 व्यक्ति से पीएम किसान, वृद्धा पेंशन ,बैंक लोन दिलाने का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी कर ली. राम जी प्रजापति ने बताया कि युवक ने उनसे कुल 1100 रुपये, अकलू भुइयां से 1200 रु, उमेद प्रजापति से 2000 रु , रीमा देवी से 2000 रु, सोनू प्रजापति से 1500 रु, सागर राम से 800 रु , प्रेम शिला देवी से 800 रु , जया कुमारी से 1200 रु मंदिश राम से 600 रु सुरेंद्र राम से 600 रु , मनोज सिंह से 6300 रु मानमती देवी से 800 रु संतोष राम से 1500 रु उमेश प्रजापति से 1500 रु पची देवी से 600 रु भिखारी राम से 1500 रु सत्येंद्र प्रजापति से 2000 रु, इंदु देवी से 600 रु , राजेश्वर प्रजापति से 1200 रु, राजेंद्र राम से 3000 रु की ठगी कर ली . ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक द्वारा वादा किया गया था कि जिस आदमी को पीएम किसान का पैसा रुका हुआ है और नहीं मिलता है उसको सुधार करा कर पैसा दिलवा देंगे, यदि वे पैसा नहीं दिलवा पायेंगे तो उन लोगों से लिया हुआ पैसा वापस कर देंगे. लेकिन कई महीना गुजर गया लेकिन ना ही उसके द्वारा पीएम किसान वृद्धा पेंशन और बैंक लोन का पैसा दिलवाया गया और ना ही लिया गया पैसा वापस किया गया.जब वे लोग पैसों की मांग कर रहे हैं तो उक्त व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज करते हुए देख लेने की धमकी दी जा रही है. मामले में थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने कहा कि ठगी का शिकार हुए पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, यदि आवेदन मिलता है तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें