21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा एसपी ने किया झारखंड-यूपी सीमा का निरीक्षण, लोगों से की आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने की अपील

गढ़वा जिले के यूपी की सीमा से सटे खरौंधी थाना क्षेत्र के बजरमरवा गांव में झारखंड - यूपी सीमा का निरीक्षण गढ़वा एसपी अश्विनी सिन्हा ने किया.

गढ़वा : गढ़वा जिले के यूपी की सीमा से सटे खरौंधी थाना क्षेत्र के बजरमरवा गांव में झारखंड – यूपी सीमा का निरीक्षण गढ़वा एसपी अश्विनी सिन्हा ने किया. इसके अलावा खरौंधी थाना एवं कोरेंटाइन सेंटर अरंगी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी अश्विनी सिंहा ने झारखंड यूपी बॉर्डर पर उपस्थित झारखंड के पुलिस जवानों एवं उत्तर प्रदेश पुलिस जवानों से आने जाने वाले लोगों के बारे में जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के पुलिस पदाधिकारियों से भी बात की.

साथ ही उन्होंने उनसे कहा कि किसी भी स्थिति में दूसरे राज्य के लोग दूसरे राज्य में नहीं जा सकते हैं. इस पर पूरा ध्यान देना है. इसके अलावा वैसे रास्ते जो पगडंडी हैं उसको भी निरीक्षण करते रहना है ताकि लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार का लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. इस बीच खरौंधी थाना परिसर में पहुंचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान खरौंधी थाना में उपस्थित जवानों को कई दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा लॉकडाउन का सही-सही पालन करने का भी निर्देश दिया.

इसके बाद आरंगी पंचायत में स्थित मध्य विद्यालय में क्वारेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद एकमात्र व्यक्ति गोरखनाथ से बात की. उन्होंने कोरोना से बचाव के कई दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा क्वारेंटाइन सेंटर में मौजूद व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खरौंधी प्रखंड में आमतौर पर लोग घरों में हैं. जो लोग लॉकडाउन का अच्छी तरह से पालन कर रहे हैं वे लोग धन्यवाद के पात्र हैं.

उन्होंने खरौंधी के लोगों से अपील की है कि अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड कर कोरोनावायरस जैसी बीमारी से बचने का प्रयास करें. इस मौके पर एसडीओ कमलेश्वर नारायण सिंह, एसडीपीओ अजीत कुमार, नगर उंटारी पुलिस इंस्पेक्टर अशोक सिंह भवनाथपुर पुलिस इंस्पेक्टर रामजी महतो, नगर उंटारी थाना प्रभारी पंकज तिवारी, खरौंधी थाना प्रभारी चंद्रभूषण प्रसाद सिंह आदि लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें