प्रखंड मुख्यालय स्थित एसजीएन मॉडर्न किंडर गार्डेन में विद्यार्थियों के बीच भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन विषय पर क्विज का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों को दो ग्रुपों सुपर-20 और जेनरल-20 में बांटकर उपरोक्त विषय पर प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस दौरान बच्चों ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन कब, क्यों और कैसे तथा भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के नाम से संबंधित प्रश्न पूछे. साथ ही महिला एवं पुरुषों की बलिदानों से संबंधित प्रश्न भी पूछे गये. प्रतियोगिता के अंत में जेनरल-20 ने सुपर-20 को हराकर सफलता अर्जित की. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने कहा कि किसी विषय को भली- भांति समझने में क्विज प्रतियोगिता अत्यंत उपयोगी सिद्ध होती है. आज राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के बारे में प्रश्नोत्तर के माध्यम से प्रतिस्पर्धा विकसित कर शिक्षकों ने बच्चों को सीखने में मार्गदर्शन कर भविष्य के लिए प्रेरित किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है