पूर्व मंत्री गिरिनाथ सिंह ने गुरुवार को अपनी परिवर्तन यात्रा के तहत मेराल प्रखंड के चामा गांव स्थित बजरंग बली के मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की. इसके बाद मेराल प्रखंड में परिवर्तन यात्रा शुरू की. रमकंडा प्रखंड से शुरू यह परिर्वतन यात्रा चिनिया और रंका प्रखंड के बाद मेराल प्रखंड पहुंची है. इस दौरान गिरिनाथ ने कहा कि इस सरकार में बालू की किल्लत से लोग हलकान है. अबुआ आवास का निर्माण बालू के अभाव में ठप है. श्री सिंह ने पूर्व के जनप्रतिनिधियों पर भी जनता को गुमराह करने और झूठे सपने दिखाकर बरगलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 15 साल तक वह सत्ता से दूर रहे हैं. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. गोबरदाहा में सड़क नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.इस दौरान उन्होंने जनता की समस्या सुनी और अपने स्तर से उसे पूरा कराने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है