27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सपही नदी से रात भर हो रहा बालू का अवैध उत्खनन

सपही नदी से रात भर हो रहा बालू का अवैध उत्खनन

भंडरिया थाना क्षेत्र के कुरुन गांव स्थित सपही नदी से करीब 20 ट्रैक्टर रात भर बालू का अवैध उत्खनन कर रहे हैं. इनमें दर्जनों ट्रैक्टर से रात भर अवैध बालू रमकंडा पहुंच रहा है. बताया जाता है कि सपही नदी से उत्खनन किये जा रहे अवैध बालू तेहारो, चपलसी, पाट मोड़ से होकर मुरली मंगराही व बेलवादामर रकसी के रास्ते रमकंडा मुख्यालय पहुंचता है. इधर रकसी से होकर दाहो के रास्ते अवैध बालू ढुलाई कर रहे एक लाल रंग की महिंद्रा ट्रैक्टर को पुन्दगा से पुलिस ने जब्त किया है. वहीं इस मामले में अंचल अधिकारी अनिल रविदास ने उक्त ट्रैक्टर के चालक व ट्रैक्टर मालिक के विरुद्ध रमकंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

हाथियों के कारण बंद रहा उत्खनन

मिली जानकारी के अनुसार पिछले तीन दिनों से भंडरिया के बिजका व तेहारो गांव में हाथियों के झुंड द्वारा लगातार उत्पात मचाये जाने की घटना के कारण दो रात बालू की अवैध ढुलाई बंद रही. लेकिन इसके बाद सोमवार की रात से ढुलाई फिर शुरू हो गयी.

कार्रवाई की जायेगी : अंचल अधिकारी

इस संबंध में अंचल अधिकारी अनिल रविदास ने कहा कि अवैध बालू की अवैध ढुलाई को लेकर कार्रवाई की जा रही है. वहीं सपही से हो रहे उत्खनन के मामले में ट्रैक्टरों को जब्त किया जायेगा.

छापेमारी कर कार्रवाई होगी : डीएसपी

इस संबंध में पूछे जाने पर रंका डीएसपी रोहित रंजन सिंह ने कहा कि छापेमारी चल रही है. यहां भी छापेमारी कर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें