झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा है कि झारखंड में हिंदु-मुसलमान की नहीं, आत्मसम्मान की लड़ाई है. भाजपा के पास दूसरा कोई मुद्दा नहीं है. वह समाज का भाईचारा खंडित कर सत्ता प्राप्त करना चाहती है. श्री पांडेय ने रविवार को झामुमो के केंद्रीय चुनाव कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर उक्त बातें कही. श्री पांडेय ने कहा कि झामुमो जात की नहीं विकास की बात करती है. मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने गढ़वा में जितना काम कर दिया है, इनके कार्यां से पलामू प्रमंडल की सभी सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगी. झामुमो के विकास कार्यों से भाजपा घबराई हुई है और अपनी संभावित हार देख कर सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा जनता को बांटने की कोशिश कर रही है, लेकिन इस बार राज्य की जनता ने मन बना लिया है. राज्य में महागठबंधन की ही सरकार बनेगी.
विकास के नाम पर वोट, धर्म के नाम पर नहीं : पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा ने कहा कि भाजपा हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है. जनता समझ चुकी है कि भाजपा केवल धर्म के नाम पर वोट बटोरने का प्रयास कर रही है. झारखंड के लोगों ने ठान लिया है कि वे विकास के नाम पर वोट करेंगे, न कि धर्म के नाम पर. जवाहर पासवान ने कहा कि वे भाजपा में 40 वर्षों तक काम करने के बाद अब वह झामुमो में शामिल हो गये हैं. भाजपा गरीबों के लिए नहीं है. यह भ्रष्टाचारियों की जमात है. उन्होंने कहा कि मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने केवल दो वर्षों में ऐसे विकास कार्य किये हैं, जो भाजपा के विधायक 10 वर्षों में भी नहीं कर पाये. चंदन जयसवाल ने कहा कि जनता इस बार सच्चाई जान चुकी है. वह वोट केवल उसी प्रत्याशी को देगी, जिसने विकास कार्यों को प्राथमिकता दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है