जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने विधानसभा आम चुनाव को लेकर गढ़वा व भवनाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाये गये रिसीविंग सेंटर सह वज्रगृह एवं मतगणना हॉल के कमरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कृषि उत्पादन बाजार समिति गढ़वा में आवश्यक तैयारियों एवं चल रहे कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने मतगणना के दिन प्रवेश-निकास, वाहन पड़ाव तथा ईवीएम वीवी-पीएटी सुगमता पूर्वक लाने-ले जाने, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों के बैठने की व्यवस्था, मतदान दल के सदस्यों, पुलिस के जवान एवं अन्य के लिए दाल-भात केंद्र का अधिष्ठापन, पेयजल की समुचित व्यवस्था, परिसर की साफ-सफाई, बिजली एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं तथा इनकी देखरेख के लिए कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान संबंधित लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है