गढ़वा पुलिस ने एक अंतरराज्यीय चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो बाइक, 23 हजार रु नकद, एक मोबाइल, एक घड़ी एवं एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है. गिरफ्तार चोर बिहार के कटिहार जिले के कोढा थाना क्षेत्र के जोरावगंज के नया टोला निवासी स्वर्गीय महेश यादव का पुत्र दीपक यादव बताया गया है. इसकी जानकारी शनिवार को पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने अपने सभागार में प्रेस वार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महिनों से गढ़वा एवं इसके आसपास के थाना क्षेत्रों में बैंक से पैसा निकालने वाले नागरिकों की रेकी कर उनके बैंग व बाइक की डिक्की से पैसा कि छिनतई व चोरी की घटनाएं हो रही थी. इन घटनाओं के उदभेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन किया गया. इसके बाद शनिवार को सुबह 08:30 बजे गढ़वा थाना के गश्ती दल ने रंका मोड़ गढ़वा के पास एक संदिग्ध की पहचान करते हुए उसे पकड़ा. पूछताछ के क्रम में उसने चोरी छिनतई की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की. दीपक यादव ने बताया कि अपने गांव के कुछ लड़को के साथ अलग-अलग शहरों में जाकर बैंकों में रेकी कर घटना को अंजाम देता है. वे लोग शहर के रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड के पास किराये का कमरा लेकर महिनो तक रूकते है तथा घटना को अंजाम देकर दूसरे शहर चले जाते हैं. गिरोह के मुख्य सहयोगी अमित यादव, लखन यादव एवं आनंद यादव हैं, जो उसी के गांव के हैं. इससे पूर्व में ये लोग उत्तर प्रदेश के मऊ जिला से चोरी छिनतई एवं आर्म्स एक्ट की घटनाओं में जेल जा चुके हैं. एसपी ने बताया कि चोरी-छिनतई के दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दीपक के दाहिने पैर में गोली भी लगी थी. छापामारी दल में शामिल लोग : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार के अलावे छापामारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष कुमार पासवान, दीपक कुमार मौर्य, सहायक अवर निरीक्षक अभिमन्यु कुमार सिंह आरक्षी अभिमन्यु कुमार, बनवारी प्रसाद गुप्ता व चालक आरक्षी कृष्णा राम शामिल थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है