Jharkhand Crime News : गढ़वा जिले के भंडरिया प्रखंड के करचाली पंचायत के मुखिया मोनिका खलखो के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में नव प्राथमिक विद्यालय चिरैयाटांड़ के पारा शिक्षक हसनैन अंसारी पर मुखिया के साथ छेड़छाड़ के अलावे सरकारी दस्तावेज फाड़कर फेकने का आरोप है.
आदिवासी मुखिया ने की थाने में शिकायत
घटना के बाद मुखिया ने आरोपी पारा शिक्षक पर कार्रवाई के लिये भंडरिया थाना में शिकायत की है. घटना की जानकारी देते हुए मुखिया ने बताया कि विभागीय आदेश के आलोक में सोमवार को वे ग्रामीणों के साथ पंचायत भवन में विशेष ग्रामसभा कर रही थी. आरोप है कि इसी दौरान वह पारा शिक्षक पंचायत भवन पहुंचकर मुखिया पर नियम के विरोध में काम करने का दबाव बनाने लगा. वहीं इनकार करने पर मुखिया के साथ गाली गलौज, मारपीट के साथ छेड़छाड़ करते हुए ग्राम सभा पंजी फाड़ कर फेंक दिया. बाद में पंचायत भवन में उपस्थित लोगों ने मुखिया को बचाया.
आरोपी पारा शिक्षक ने क्या कहा ?
जब आरोपी पारा शिक्षक से इस संबंध में पूछा गया तो पारा शिक्षक हसनैन अंसारी ने कहा कि वे विद्यालय से छुट्टी के बाद पंचायत भवन गये थे. जहां उन्होंने मुखिया की ओर से पारा शिक्षक के प्रति किये गये दुष्प्रचार के बारे में बातचीत हो रही थी. वहां कई लोग थे. लेकिन उनके ऊपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से गलत है. जानबूझकर उन्हें फंसाया जा रहा है.
Also Read: रांची सहित कई जिलों में पावर कट और लो-वोल्टेज की समस्या से मिलेगी राहत, बिजली विभाग ने किया ये काम