15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: गढ़वा में बड़ा हादसा, सांप डंसने से दो बच्चियों समेत तीन की मौत, एक घायल

Jharkhand News: गढ़वा जिले में चिनिया थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है. घर में सो रहे चार बच्चे-बच्चियों को सांप ने डंस लिया. इससे तीन की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची का इलाज चल रहा है.

Jharkhand News: चिनिया (गढ़वा)-गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के चपकली गांव के नावानगर टोले में सांप के डंसने से घर में सो रहे चार बच्चे-बच्चियों में तीन की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. सूचना मिलते ही बीडीओ, सीओ समेत अन्य अधिकारी पीड़ित परिवार से मिले और आर्थिक मदद की. उन्होंने सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजे का भी आश्वासन दिया.

चार बच्चे-बच्चियों में कितने की हो गयी मौत?

रात में घर में सो रहे चार बच्चे-बच्चियों में सांप काटने से तीन की मौत हो गयी, जबकि एक बच्ची का इलाज कराया जा रहा है. 15 वर्षीय पन्नालाल कोरवा (पिता-बंधु कोरवा), 8 वर्षीया कंचन कुमारी (पिता-रामलाल कोरवा) और 10 वर्षीया बेगी कुमारी (पिता-सुरजदेव कोरवा) की मौत हो गयी, जबकि 6 वर्षीया रखिया कुमारी (पिता-रामलाल कोरवा) घायल है. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

नाना के यहां कौन लड़की आयी थी?

आम दिनों की तरह गांव में आतंक मचा रहे हाथियों के ‌डर‌ से आस-पास के ‌लोग भी इकट्ठा होकर रामलाल कोरवा के मिट्टी के घर में सोते हैं. सभी बच्चे जमीन पर सो रहे थे. इसी दौरान इन्हें सांप ने इन्हें काट लिया. 10 वर्षीया बेगी कुमारी (पिता-सुरजदेव कोरवा) धुरकी थाना क्षेत्र के परसपनी गांव की रहनेवाली थी. वह अपने नाना रामलाल कोरवा के यहां आई थी.

किस अधिकारी ने की आर्थिक मदद?

बीडीओ (प्रखंड विकास पदाधिकारी) शिवपूजन तिवारी, सीओ (अंचल अधिकारी) उमेश्वर यादव, सीआई (अंचल निरीक्षक) विनय कुमार, गोल पंचायत की मुखिया और मुखिया पति उमाशंकर गुप्ता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और पूरे मामले की जानकारी ली. इसके बाद दाह संस्कार करने के लिए बीडीओ ने 15000 रुपए कैश और दो बोरा चावल दिए. बीडीओ ने परिवार को भरोसा दिलाया कि सरकारी प्रावधानों के तहत सभी मृत बच्चों के परिवार को 4-4 लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा.

Also Read: Jharkhand News: लातेहार में पानीभरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत, पसरा मातम

Also Read: Jharkhand News: राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची में ‘सशक्त सेना-समृद्ध भारत प्रदर्शनी’ का किया उद्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें