झारखंड राज्य एथलेटिक्स संघ के तत्वावधान में 13वीं झारखंड राज्य ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 13 व 14 अगस्त को स्पोर्ट्स कांप्लेक्स चंदनकियारी बोकारो में होगा. एथलेटिक संघ के सचिव आलोक मिश्रा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में किसी भी संस्था या क्लब के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं. उनकी जन्मतिथि 10 अगस्त 2024 तक 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. कोई भी प्रतिभागी किसी भी दो इवेंट में भाग ले सकता है. प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए 400 रु सहभागिता शुल्क के रूप में प्रतियोगिता स्थल पर जमा करना अनिवार्य है. इस प्रतियोगिता के लिए एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी यूआइडी नंबर अनिवार्य है. बिना यूआईडी के प्रतियोगिता में भाग नही ले सकते है. श्री मिश्रा ने बताया कि गढ़वा जिला से चयनित प्रतिभागी 12 अगस्त को चंदनकियारी बोकारो के लिए प्रस्थान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है